मोदी ने 'अन्ना' स्टाइल में किया शी जिनपिंग का स्वागत, इसके बाद गणेश रथ मंदिर का दर्शन कराया

पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तमिलनाडु के महाबलीपुरम में अनौपचारिक मुलाकात हुई। अनौपचारिक मुलाकात मतलब यह है कि इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच जो बातचीत होगी, उसे रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 2:53 PM IST / Updated: Oct 11 2019, 08:31 PM IST

महाबलीपुरम. पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तमिलनाडु के महाबलीपुरम में अनौपचारिक मुलाकात हुई। अनौपचारिक मुलाकात मतलब यह है कि इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच जो बातचीत होगी, उसे रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा। लेकिन जब शाम को 5 बजे दोनों नेता मिले तो उनके पहनावे में भी वह अनौपचारिकता दिखी। 

मोदी वेश्टी लुक में आए नजर
शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी वेश्टी लुक (दक्षिण भारत की खास ड्रेस) में नजर आए। उन्होंने धोती जैसा परिधान पहना था। इसके अलावा आधे बाजू वाला सफेद शर्ट और कंधे पर अंगवस्त्रम था। वहीं शी जिनपिंग भी सूट की जगह सफेद शर्ट और पैंट में नजर आए। 

जिनपिंग ने देखा गणेश रथ मंदिर
पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को महाभारत के पात्रों के नाम पर बने पंच रथ को दिखाया। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को गणेश रथ मंदिर भी दिखाया। शी जिनपिंग को पीएम मोदी ने अर्जुन की तपस्यास्थली और कृष्णा बटर बॉल दिखाया है।

Share this article
click me!