
नई दिल्ली. कोरोना महामारी में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इसे लेकर पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक होने वाली है। 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने वाला है। अमित शाह ने शुक्रवार की सुबह राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी। उनसे मिले फीडबैक को वह पीएम मोदी से साझा करेंगे।
राज्यों के साथ मीटिंग में क्या तय हुआ?
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की। कई राज्यों ने यही कहा कि लॉकडाउन लगना चाहिए। हालांकि वे इकनॉमिक ऐक्टिविटी को लेकर छूट भी चाहते हैं।
पहली बार अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से बात की
कोरोना महामारी में अब तक पीएम मोदी ही देश के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर बात कर रहे थे, लेकिन ये पहली बार हुआ है कि लॉकडाउन पर राय जानने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से बात की है।
लॉकडाउन को 15 दिन बढ़ाने की मांग
महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में कोरोना का प्रभाव ज्यादा है। गोवा सीएम प्रमोद सावंत की मांग है कि लॉकडाउन को कम से कम 15 दिन के लिए और बढ़ाया जाना चाहिए।
11 शहरों पर होगा फोकस?
कोरोना लॉकडाउन 5.0 मुख्य तौर पर 11 शहरों पर फोकस हो सकता है। इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नै, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता। देश के ये 11 वे शहर हैं जहां कोरोना के सबसे अधिक मरीज हैं और देश के आर्थिक शहरों में शामिल हैं।
शुरू हो सकती है मेट्रो
रेलवे और घरेलू फ्लाइट को सरकार पहले ही शुरू कर चुकी है। मेट्रो सर्विस को भी एक जून से दोबारा शुरू किया जा सकता है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रह सकता है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.