दीदी हर साल मेरे लिए एक दो कुर्ते भेजती हैं...पीएम मोदी ने ऐसे की थी ममता बनर्जी की तारीफ

पीएम मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच मुलाकात होगी। पीएम मोदी पर ममता बनर्जी का आक्रमक रूख कायम है। यह पहला मौका होगा जब दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ममता के गढ़ यानी पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 9:48 AM IST

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोर्चा खोल रखा है। सरकार द्वारा बिल पेश किए जाने के बाद से ही ममता का मोदी सरकार पर हमला जारी है। इन सब के बीच पीएम मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच मुलाकात होगी। हालांकि, पीएम मोदी पर ममता बनर्जी का आक्रमक रूख कायम है और दोनों सरकारों के बीच कड़वाहट की बर्फ जमी हुई है। वहीं, यह पहला मौका होगा जब दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ममता के गढ़ यानी पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। 

पीएम मोदी ने की थी ममता की तारीफ

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा लिए गए इंटरव्यू में सीएम ममता की जबरजस्त तारीफ की थी। दिसंबर 2018 में लिए गए इस इंटरव्यू में मोदी ने कहा था कि ममता दीदी हर साल मेरे लिए एक-दो कुर्ते आज भी भेजती हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं। ममता दीदी को पता चला तो वह भी साल में एक-दो बार मिठाई जरूर भेज देती हैं।

मोदी पर ममता का आक्रमण

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का तेवर पीएम मोदी के खिलाफ नरम नहीं हो रहा है। जिसका नतीजा है कि ममता लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रही हैं और यह तल्खी नागरिकता बिल के पास होने और उसके मंजूर होने के बाद से एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। इन सब के इतर पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। 

एक साथ मंच पर दिखेंगे दोनों

पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला ऐसा मौका होगा, जब पीएम मोदी और सीएम बनर्जी दोनों एक साथ मंच साझा करेंगे। दरअसल, कोलकाता में रविवार को कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें दोनों शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अन्य धरोहर इमारतों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन इमारतों में पुराना करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का क्यों कुछ नहीं उखाड़ पा रहा है Iran, वजह सिर्फ एक
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024