अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने बाइडेन, पीएम मोदी ने दी बधाई; जानिए क्या बोले राहुल गांधी

Published : Jan 20, 2021, 11:32 PM IST
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने बाइडेन, पीएम मोदी ने दी बधाई; जानिए क्या बोले राहुल गांधी

सार

जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने पर जो बाइडेन को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पद ग्रहण करने पर जो बाइडेन को मेरी हार्दिक बधाई। मैं भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने का इच्छुक हूं। 

नई दिल्ली. जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने पर जो बाइडेन को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पद ग्रहण करने पर जो बाइडेन को मेरी हार्दिक बधाई। मैं भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने का इच्छुक हूं। 

पीएम मोदी ने कहा,  भारत अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि हम साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ खड़े हैं। 

राहुल गांधी ने भी दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, अमेरिका में नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। बाइडेन और कमला हैरिस को शुभकामनाएं। 
 

 

PREV

Recommended Stories

12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक
लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत कब तक लाए जाएंगे? अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट