सेकंड फेज में पीएम मोदी और राज्यों के सीएम लगवाएंगे वैक्सीन, मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया दावा

देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दूसरे फेज में पीएम मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को टीका लगेगा। वैक्सीन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे कि दूसरे देशों की तरह भारत में भी सबसे पहले पीएम और सीएम को टीका लगवाना चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2021 7:33 AM IST

नई दिल्ली. देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दूसरे फेज में पीएम मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को टीका लगेगा। वैक्सीन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे कि दूसरे देशों की तरह भारत में भी सबसे पहले पीएम और सीएम को टीका लगवाना चाहिए। 

50 साल से ज्यादा के लोगों को लगेगी वैक्सीन
देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। पहले फेज में 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगना है। कोवीशील्ड और कोवैक्सीन दो कोरोना वैक्सीन हैं, जो लगाया जा रहा है। दूसरे फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि दूसरा फेज कब शुरू होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।  

भाजपा का आरोप, टीके पर राजनीति हो रही
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, हमारा देश में अब दो प्रभावी टीके है, जो सुरक्षित हैं। लेकिन कुछ राजनीतिक समूहों टीके को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। हम देखा है कि कुछ राज्यों में टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं नहीं आ रहे हैं। वैक्सीन लेने वाले डॉक्टर आराम से और नियमित काम कर रहे हैं। इसलिए किसी भी शक की गुंजाइश नहीं है। आज कई देश भारतीय टीका प्राप्त करने के लिए हमसे संपर्क कर रहे हैं। 

Share this article
click me!