बीमारी, टेस्ट, कौन सी दवा ली, किस डॉ. को दिखाया...मोदी के नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन में होगा हर रिकॉर्ड

देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा।

नई दिल्ली. देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा।

- पीएम मोदी ने कहा, "हर भारतीय को हेल्थ आईडी दी जाएगी। यह उसके खाते की तरह काम करेगी। आपकी बीमारी, किस डॉक्टर ने क्या दवा दी, रिपोर्ट क्या थी। यह सारी जानकारी इसमें शामिल की जाएगी। पैसा जमा करना हो, अस्पताल में पर्ची बनवाने की भागदौड़ हो, इससे मुक्ति मिलेगी। उत्तम स्वास्थ्य के लिए हर नागरिक सही फैसले कर पाएगा।"

Latest Videos

एक आईडी से मिलेगी सारी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी  एक हेल्थ आईडी (Health ID) में समाहित होगी।

4 फीचर संग लॉन्च होगी यह योजना
इस योजना को चार फीचर के साथ शुरू की जाएगी। पहला, हेल्थ आईडी, पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड्स, डिजी डॉक्टर और हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री होगी। बाद में इस योजना में ई-फार्मेसी और टेलीमेडिसिन सेवा को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए गाइडलाइंस बनाई जा रही है। 

योजना में शामिल होना चाहे तो ही शामिल हो
जो भी देशवासी इस योजना का लाभ लेना चाहेगा, वह ही लाभ लेगा। इसमें किसी तरह की जोर-जबरदस्ती नहीं होगी। यानी संबंधित व्यक्ति की मंजूरी के बाद ही उसका हेल्थ रिकॉर्ड शेयर किया जाएगा।

योजना से क्या फायदा होगा?
इस योजना के जरिए एक डिजिटल हेल्थ सिस्टिम बनाना और हेल्थ डेटा को मैनेज करना लक्ष्य है। इसके अलावा हेल्थ डेटा कलेक्शन की क्वालिटी और प्रसार को बढ़ाना और इसके अलावा एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना जहां हेल्थकेयर डेटा शेयर किया जा सके। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार