3 घंटे में 2 बार मिलें PM मोदी और ममता, नहीं खत्म हुई कड़वाहट; आज कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे। जिसमें आज पीएम मोदी बेलूर मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद करीब 11 बजे प्रधानमंत्री कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ पर नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 3:18 AM IST

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे। पीएम मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वीं सालगिरह के जश्न के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इससे पहले पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच मुलाकात हुई। इसके अलावा पीएम मोदी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद जलमार्ग से रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ पहुंचे और वहां संतों से मुलाकात की। 

नेताजी स्टेडियम में कार्यक्रम को करेंगे संबोधित 

मिलेनियम पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जलमार्ग से पीएम मोदी बेलूर मठ पहुंचे। पीएम मोदी शनिवार की रात बेलूर मठ में ही रूके। जिसके बाद आज सुबह यानी रविवार को पीएम मोदी सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर बेलूर मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद करीब 11 बजे प्रधानमंत्री कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ पर नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 

दो बार मिलें मोदी-ममता

शनिवार को पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच दो बार मुलाकात हुई। पहली मुलाकात कोलकाता स्थित राजभवन में शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास हुई। पीएम मोदी एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचे थे और ममता खुद उनसे मुलाकात करने वहां गई थीं। जबकि दूसरी मुलाकात शाम 7 बजे के करीब कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वीं सालगिरह के जश्न में हुई जो कि मिलेनियम पार्क में आयोजित था। वहां मंच पर पीएम मोदी के साथ ममता बनर्जी ने भी मंच साझा किया। 

ममता को मोदी ने बुलाया दिल्ली 

राजभवन में कुछ देर की हुई मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया में कहा कि मैंने पीएम को बता दिया है कि बंगाल CAA और NRC स्वीकार नहीं करेगा। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि पीएम मोदी कहा कि मैं यहा कुछ दूसरे कार्यक्रमों के लिए आया हूं। इसके साथ ही उन्होंने मुझे दिल्ली आकर मुलाकात करने के लिए कहा। इस मुलाकात को लेकर ममता ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी क्योंकि वह बंगाल में आए थे। 

विवेकानंद के आदर्शों पर करते हैं काम 

पीएम मोदी से मुलाकात के कुछ मिनट बाद ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CAA और NRC के खिलाफ धरना देने पहुंच गईं। ममता बनर्जी अपने समर्थकों के साथ टीएमसी धरना मंच पर पहुंची और अपना विरोध जताते हुए धरने पर बैठ गईं। धरना कार्यक्रम में ममता ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कल स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है। कुछ लोग दिल्ली से उनके नाम पर खुद को चमकाने के लिए नीचे उतरे हैं, लेकिन हम पूरे साल उनके आदर्शों पर काम करते हैं। 

याद रखो मठ के अंदर दरगाह भी है 

ममता ने आगे कहा कि नागरिकता हर नागरिक का अधिकार है। सीएए के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। हमारा प्रदर्शन यहां शांतिपूर्ण था। बीजेपी का हिंसक था। पीएम मोदी आज कोलकाता आए, मैंने उन्हें बता दिया है कि हम सीएए लागू नहीं करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के बेलूर मठ के कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कहा कि याद रखो, बेलूर मठ के अंदर एक दरगाह भी है।

मेरी लाश के ऊपर से गुजरना होगा 

कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मैंने कल सीएए का नोटिफिकेशन देखा और उसे फाड़ डाला। मैंने प्रधानमंत्री से यहां तक ​​कह दिया है कि अगर वे NRC और CAA लाना चाहते हैं, तो उसे मेरी लाश के ऊपर से लाना होगा। 

Share this article
click me!