असम सहित बंगाल के दौरे पर PM मोदी, 8500 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Published : Mar 09, 2024, 08:22 AM ISTUpdated : Mar 09, 2024, 11:55 AM IST
PM narendramodi, Zydus Biotech Park, Ahmedabad, Bharat Biotech, Hyderabad, Serum Institute of India, Pune

सार

पीएम मोदी शनिवार को असम के अलावा उत्तरी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का भी दौरा करेंगे, जो इस महीने मोदी की बंगाल की तीसरी यात्रा होगी। यात्रा के दौरान पीएम सिलीगुड़ी में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।

PM मोदी असम दौरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ ईस्ट स्टेट असम के दौरे पर है। वो 8 मार्च को ही असम पहुंचे हैं, जहां उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। वहीं असम दौरे के दौरे दिन प्रधानमंत्री मोदी बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (BGPL ) का उद्घाटन करने वाले हैं। इस बात की जानकारी गेल के कार्यकारी निदेशक (प्रोजेक्ट्स) एके त्रिपाठी ने शुक्रवार (8 मार्च) को दी। उन्होंने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि ये पाइपलाइन स्वच्छ ऊर्जा का एक भरोसेमंद स्रोत प्रदान करेगी, आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी और क्षेत्र के लोगों के समग्र कल्याण को बढ़ाएगी।

गेल इंडिया लिमिटेड ने प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के बारे में बताया कि ये परियोजना उत्तर पूर्व क्षेत्र को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने वाली है, जो एक मील का पत्थर साबित होगी। ये पाइपलाइन बिहार, पश्चिम बंगाल और असम से होकर गुजरने वाली है। ये 718 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत PSU गेल द्वारा 3,992 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है।

पीएम मोदी सिलीगुड़ी का भी दौरा करेंगे

पीएम मोदी शनिवार को असम के अलावा उत्तरी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का भी दौरा करेंगे, जो इस महीने मोदी की बंगाल की तीसरी यात्रा होगी। यात्रा के दौरान पीएम क्षेत्र के सबसे बड़े शहर सिलीगुड़ी में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और फिर भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीएम रेलवे लाइन विद्युतीकरण की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिससे उत्तरी पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों के लोगों को फायदा होगा। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वो इसकी मदद वो वोट जुटाने में कामयाब होंगे।

ये भी पढ़ें: ओडिशा में फंसा पेच, बीजेपी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के दिए संकेत, जानें कहां बिगड़ रहा समीकरण?

PREV

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?