पीएम मोदी COP28 जलवायु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने सम्मेलन में शामिल होने आए विश्व के तमाम नेताओं से मुलाकात की।
PM Modi कॉप-28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने जॉर्डन के महामहिम राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की और खुशी जाहिर की। इसी के साथ COP28 शिखऱ सम्मेलन में भाग लेने आए विश्व के नेताओं के साथ फोटो भी क्लिक करवाई। सम्मेलन से पहले पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ नजर आए।