वाराणसी पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा का किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के हरहुआ गांव में पौधरोपण किया। इसके तहत 27 लाख पौधे लगाए जाएंगे। पीएम बनने के बाद दूसरी बार मोदी वाराणसी पहुंचे।

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम बनने के बाद दूसरी बार शनिवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत लाल बहादुर शास्त्री के दोनों बेटों अनिल और सुनील ने किया। इसके बाद पीएम ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पौधरोपण अभियान की शुरुआत की।  

बच्चों के साथ किया पौधारोपण

Latest Videos

पीएम ने हरहुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय से आनंद कानन की नवग्रह वाटिका में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मौजूद बच्चों ने भी पीएम के साथ पौधरोपण किया। इस अभियान के बाद मोदी के संसदीय क्षेत्र में 27 लाख पौधरोपण किया जाएगा। 

पीएम ने की बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत


लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण और पौधरोपण करने के बाद मोदी ने बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की। बीजेपी 6 जुलाई से 11 अगस्त तक देशव्यापी सदस्यता अभियान चलाएगी। इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?