स्पोर्ट्स में है PM मोदी की खास रुचि, जानें क्या हैं उनके फेवरेट गेम्स

पीएम मोदी की खेलों में खास रुचि देखने को मिलती है। खिलाड़ियों की जीत पर वह फोन कर उन्हें बधाई देते हैं। हाल ही में ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों से भी मिलकर पीएम ने उनका उत्साह बढ़ाया था। आइए जानते हैं कि पीएम की किन खेलों में रुचि है। 

Yatish Srivastava | Published : Sep 17, 2024 12:01 PM IST
15
स्पोर्ट्स में काफी रुचि रखते हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 74वां दिन मना रहे हैं। वह राजनीति के तो माहिर खिलाड़ी हैं ही लेकिन स्पोर्ट्स में भी उनकी रुचि साफ नजर आती है। जिस प्रकार उन्होंने खेल को बढ़ावा दिया है वह उनके खेल प्रेमी होने को दर्शाता है।

25
खिलाड़ियों से मिलकर उत्साह बढ़ाते हैं PM

पीएम मोदी खेल में रुचि लेने के साथ खिलाड़ियों से मिलकर, फोन पर बात कर उनका उत्साह बढ़ाते हैं। हाल ही में ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों से मिलकर उन्होंने बात की और शुभकामनाएं दी थीं।

35
जमीन से जुड़े खेलों में पीएम मोदी की खास रुचि

पीएम मोदी बताते हैं कि उनकी जमीन से जुड़े खेलों में अधिक रुचि है। हॉकी, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी ऐसे खेल हैं जो हमारी मिट्टी से जुड़े हुए हैं। इसलिए मेरी इनमें रुचि अधिक है। तीरंदाजी और निशानेबाजी में भी हमारे खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं जिससे मैं इन खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास करता हूं।

45
बचपन में गांव में गिल्ली-डंडा बहुत खेला है

पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बचपन में गांव में ही पले बढ़े थे। ऐसे में वहीं आसपास के दोस्तों के साथ उन्होंने गिल्डी-डंडा भी बहुत खेला है। पीए्म ने कहा कि वह एकल गेम से ज्यादा ग्रुप वाले गेम्स को ज्यादा खेलना पसंद करते थे।

55
खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाई

कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, निशानेबाजी आदि खेलों को पहले कम तरजीह दी जाती थी। क्रिकेट और  हॉकी पर ही ज्यादा ध्यान रहता था लेकिन इन भारत की जमीन से जुड़े  खेलों को आगे बढ़ाने के लिए हमने प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जिससे खिलाड़ियों में इन खेलों के प्रति रुचि  बढ़ी। आज ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी पदक जीतकर ला रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos