जनसंघ के संस्थापक डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पूरा देश याद कर रहा है। पीएम मोदी ने डाॅ.मुखर्जी को याद करते हुए उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया।
नई दिल्ली। जनसंघ के संस्थापक डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पूरा देश याद कर रहा है। पीएम मोदी ने डाॅ.मुखर्जी को याद करते हुए उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया।
पीएम मोदी ने डाॅ.मुखर्जी को याद करते हुए ट्वीट किया कि उनके नेक आदर्श, समृद्ध विचार और लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी। राष्ट्रीय एकता के लिए किए गए उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
डाॅ.मुखर्जी का अडिग राष्ट्रवाद अधिकतर भारतीयों की सोच का आधार: राजीव चंद्रशेखर
बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने डाॅ.मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि उनकी सेवा करने की प्रतिबद्धता नई पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। उनका अडिग राष्ट्रवाद और राष्ट्रनिर्माण के प्रति प्रतिबद्धता अधिकतर भारतीयों की सोच का आधार है।