Watch Video: प्राण प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी ने तोड़ा 11 दिनों का उपवास, जानें कैसे शिवाजी महाराज से हुई पीएम की तुलना

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्य पूरा हो चुका है। पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्य संपन्न करने के बाद अपने 11 दिनों के उपवास को भी खत्म किया। पूज्य संत ने उन्हें चरणामृत पिलाकर उपवास को समाप्त कराया।

 

Manoj Kumar | Published : Jan 22, 2024 8:32 AM IST / Updated: Jan 22 2024, 02:18 PM IST

PM Modi Breaks Fast. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्य पूरा हो चुका है। पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्य संपन्न करने के बाद अपने 11 दिनों के उपवास को भी खत्म किया। पूज्य संत स्वामी गोविंद देव ने उन्हें चरणामृत पिलाकर उपवास को समाप्त कराया। इससे पहले संत ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की भावुक होकर कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद देश को ऐसा राजा मिला है, जो कठोर तप से नहीं घबराते हैं।

पीएम मोदी के उपवास की तारीफ

पूज्य संत स्वामी गोविंद देव ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंच से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा मैंने ऐसा पहली बार देखा कि कोई राजनेता किसी प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्वयं ही यह पूछ रहा है कि उन्हें जो तप, उपवास करना है, उसकी सूची बनाकर दो। इसके बाद हमने उन्हें बताया कि आप तीन दिनों तक का उपवास कीजिए लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने 11 दिनों का उपवास किया। हमने कहा एक समय का भोजन करिए तो उन्होंने अन्न का ही त्याग कर दिया और सिर्फ फलाहार किया। हमने कहा एक कंबल के साथ सोना है तो उन्होंने पूरे अनुष्ठान के दौरान एक ही कंबल में सोने का संकल्प पूरा किया। इतनी ठंड में भी वे पूरे मनोयोग से संकल्प को पूरा किए और तब जाकर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए।

 

 

शिवाजी महाराज के बाद ऐसा राजा देश को मिला

पू्ज्य संत ने कहा कि इस अवसर शिवाजी महाराज का जिक्र करना चाहता हूं क्योंकि भारत की महान परंपरा में शिवाजी महाराज जैसा राजा नहीं हुआ। अब हमें नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा राजर्षि मिला है। उन्होंने कहा कि मैं तर्कशील आदमी हूं इसलिए हमने पीएम मोदी की मां से पूछा तो उन्होंने कहा कि 40 वर्षों से उन्हें उपवास का अभ्यास है। शिवाजी महाराज जब श्रीशैलम गए तो तीन दिनों तक राजकाज छोड़कर मंदिर में रहे औऱ फिर कहा कि वे वहां से नहीं जाएंगे और संन्यास लेंगे। इसके बाद वरिष्ठ मंत्रियों ने उन्हें समझाकर वापस राज्य ले आए। ऐसे ही पीएम मोदी हैं, जिन्हें मां भगवती ने हिमालय से वापस भेज दिया और कहा जाओ भारत माता की सेवा करो।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्नः राम मंदिर में विराजे रामलला, कीजिए प्रभु के दर्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!