
International Women Day: इंटरनेशनल वीमेन डे पर पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। गुजरात के नवसारी में प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं की शुरूआत भी की है। पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं का सम्मान ही देश के विकास की पहली सीढ़ी है। इसी सोच के साथ भारत अब Women-led Development के पथ पर आगे बढ़ चुका है।
पीएम मोदी ने नवसारी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा: मैं सबसे धनवान व्यक्ति हूं क्योंकि मेरा खाता माताओं और बहनों की दुआओं से भरा हुआ है और यह आशीर्वाद लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को नारायणी कहा गया है। महिलाओं का सम्मान और सशक्तिकरण भारत के विकास का आधार है। हमारी सरकार महिलाओं की गरिमा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमने करोड़ों महिलाओं के लिए शौचालय बनवाए, जिससे उनकी गरिमा बढ़ी। हमने करोड़ों महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हुईं।
प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को धुएं की परेशानी से बचाने के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) उपलब्ध कराए।
प्रधानमंत्री ने बताया कि पहले कामकाजी महिलाओं को सिर्फ 12 हफ्ते का मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) मिलता था जिसे उनकी सरकार ने बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया। उन्होंने ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) पर कानून लाने को लेकर कहा कि हमारी मुस्लिम बहनें वर्षों से ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून की मांग कर रही थीं। हमारी सरकार ने यह कानून बनाकर लाखों मुस्लिम महिलाओं का जीवन बचाया।
उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) लागू था तो वहां की बेटियों के अधिकार सीमित थे। अगर वे किसी बाहरी व्यक्ति से शादी कर लेतीं तो उन्हें पैतृक संपत्ति का अधिकार नहीं मिलता। लेकिन हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर की बेटियों को उनके सभी अधिकार दिलाए।
यह भी पढ़ें:
International Women Day: PM मोदी ने 'लखपति दीदी' के साथ की बोर्डरूम स्टाइल चर्चा, Watch Video