छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सली हमले में कम से कम 17 जवानों की मौत हुई है और 14 अन्य घायल हुए हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए माओवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। उनका पराक्रम कभी भुलाया नहीं जाएगा।’’
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में हुए माओवादी हमले की रविवार को यह कहते हुए निंदा की कि सुरक्षाकर्मियों के पराक्रम को नहीं भुलाया जाएगा।
PM ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सली हमले में कम से कम 17 जवानों की मौत हुई है और 14 अन्य घायल हुए हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए माओवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। उनका पराक्रम कभी भुलाया नहीं जाएगा।’’
उन्होंने इन शहीदों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)