
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज भी जीत ली है। इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं। टीम की ऊर्जा और जुनून पूरी सीरीज में दिखाई दे रहा था। यह उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प था। टीम को बधाई! भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
भारत ने 3 विकेट से जीता मैच
भारत ने इस मैच को 3 विकेट से जीता। मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत सिर्फ 336 रन बना पाया था। हालांकि, दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 294 रन पर रोक दिया। दोनों पारियों की के आधार पर भारत ने 7 विकेट खोकर 329 रन बनाए और मैच जीत लिया। दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 91 और रिषभ पंत ने नाबाद 89 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद सिराज ने मैच में 6 विकेट लिए। टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी की।
टीम इंडिया ने ऐसे जीती टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीती इंडिया
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.