राज्यसभा में ऐसी कौन सी बात हुई, पीएम मोदी विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद का जिक्र करते हुए रो पड़े

Published : Feb 09, 2021, 10:59 AM ISTUpdated : Feb 09, 2021, 12:52 PM IST
राज्यसभा में ऐसी कौन सी बात हुई, पीएम मोदी विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद का जिक्र करते हुए रो पड़े

सार

राज्यसभा में विपक्ष के कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सहित चार सांसदों को आज सदन से विदाई दी जा रही है। पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की। संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद दल के साथ देश की भी सोचते हैं। उनकी जगह भरना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। जब मैं चुनावी राजनीति में नहीं आया था तब गुलाम और मैं लॉबी में बात कर रहे थे।  

नई दिल्ली. राज्यसभा में विपक्ष के कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सहित चार सांसदों को आज सदन से विदाई दी जा रही है। पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की। संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद दल के साथ देश की भी सोचते हैं। उनकी जगह भरना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। जब मैं चुनावी राजनीति में नहीं आया था तब गुलाम और मैं लॉबी में बात कर रहे थे।

"हर मुसलमान को गर्व महसूस होना चाहिए कि वह भारतीय है" 

कांग्रेस के गुलाम नबी आज़ाद ने संसद सदस्य के रूप में अपनी विदाई पर राज्यसभा को संबोधित किया और कहा, मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया और मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं। मुझे लगता है कि हर मुसलमान को गर्व महसूस होना चाहिए कि हम भारत में हैं। 

सदन का सबसे आसान काम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान हुआ था। अटल जी से मैंने बहुत कुछ सीखा, कैसे गतिरोध को खत्म किया, कैसे सदन को चलाया।

पीएम मोदी किस बात पर भावुक हुए?

कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद की विदाई पर बोलते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। जम्मू-कश्मीर (J & K) में गुजरात तीर्थयात्रियों पर एक आतंकवादी हमले की घटना का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने उन्हें इस घटना के बारे में सूचित करने के लिए बुलाया था। पीएम मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने उन्हें दो बार बुलाया और उस घटना में मारे गए लोगों के शवों को ले जाने में मदद करने के लिए कहा। 

वीडियो में देखें, 9.29 मिनट पर, जब बोलते-बोलते रो पड़े पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, गुलाम नबी आजाद ने संसद में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह न केवल अपनी पार्टी के बारे में चिंतित थे, बल्कि सदन को सुचारू रूप से चलाने और भारत के विकास के प्रति भी इसी तरह का जुनून रखते थे।

उन्होंने कहा, हम राज्यसभा सांसदों को विदाई देते हैं जिन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे नजीर अहमद लावे और मोहम्मद फैयाज के साथ अपनी कई बातचीत याद है। जम्मू-कश्मीर की प्रगति के प्रति उनका जुनून उल्लेखनीय है।

4 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल हो रहा खत्म

जम्मू-कश्मीर के 4 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। पीएम मोदी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। यह नेता है गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह, मीर मोहम्मद फैयाज और नादिर अहमद।

PREV

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?