खास चश्मा लगाकर पीएम मोदी ने देखे सूर्य ग्रहण के अद्भुत नजारे, कहा, मैं भी सभी की तरह उत्साही था

Published : Dec 26, 2019, 10:58 AM ISTUpdated : Dec 26, 2019, 12:29 PM IST
खास चश्मा लगाकर पीएम मोदी ने देखे सूर्य ग्रहण के अद्भुत नजारे, कहा, मैं भी सभी की तरह उत्साही था

सार

 26 दिसंबर, गुरुवार को साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खास चश्मा लगातार इस पल के साक्षी बने। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी।

नई दिल्ली. 26 दिसंबर, गुरुवार को साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खास चश्मा लगातार इस पल के साक्षी बने। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, अन्य भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण देखने को उत्साही था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण मैं बादलों के चलते नहीं देख पाया। लेकिन मैंने केरल के कोझिकोड और अन्य भागों में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इसे देखा। उन्होंने आगे लिखा, विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को बढ़ाया।

देश के कई हिस्सों में दिखा सूर्य ग्रहण
भारत ही नहीं कई अन्य देशों में भी सूर्य ग्रहण का असर दिखा। हालांकि भारत के कई हिस्सों में आंशिक सूर्यग्रहण देखने को मिला। वहीं, केरल के कोझिकोड में रिंग ऑफ फायर भी देखने को मिला। 

PREV

Recommended Stories

मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल
Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री