PM Modi France Visit: भारत-फ्रांस की दोस्ती का नया दौर, आर्थिक सहयोग-रणनीतिक साझेदारी होगी मजबूत

Published : Jul 11, 2023, 02:27 PM IST
modi and emanuael

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही फ्रांस का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रणनीतिक संबंधों को भी बल मिलेगा।

PM Modi France Visit. पीएम मोदी फ्रांस का दौरान करने वाले हैं और इसका आर्थिक महत्व बहुत ज्यादा है। इस दौरान यूरोपियन यूनियन और भारत के बीच रणनीति साझेदारी और मजबूत होगी। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने वाले हैं और ऐसे मौके पर पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है। इससे भारत और फ्रांस के बीच आर्थिक सहयोग को और मजबूती मिलेगी।

फ्रेंच प्रेसीडेंट के निमंत्रण पर जाएंगे पीएम मोदी

फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैंक्रो के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस का दौरा करेंगे। वे वहां पर बेस्टाइल डे परेड में शामिल होंगे। पीएम मोदी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जिन्हें बेस्टाइल डे परेड में शामिल होने का सम्मान मिलेगा। इससे पहले 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने फ्रांस के बेस्टाइल डे परेड में हिस्सा लिया है। पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति की दोस्ती काफी पुरानी है। मैंक्रो भी भारत का दौरा कर चुके हैं।

भारत-फ्रांस के रणनीति समझौते के 25 साल

भारत और फ्रांस के बीच 1998 में रणनीतिक समझौता हुआ था। तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच यह सहयोग 25 साल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। पीएम मोदी के दौरे से यह समझौता अब नए दौर में प्रवेश करेगा। भारत और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, शैक्षिक और आर्थिक सहयोग को मजबूती मिलेगी। यूरोप-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के जनरल सेक्रेटरी सुनील प्रसाद ने भी दौरे को लेकर उम्मीदें जताई हैं।

भारत-फ्रांस के बीच दोस्ती होगी मजबूत

भारत और फ्रांस के बीच पिछले 25 सालों के सहयोग पर नजर डालें तो दोनों के बीच मजबूत द्विपक्षीय समझौते हुए हैं। जिसमें स्पेस से लेकर सिविल न्यूक्लियर, रिन्यूएबल साइबर स्पेस, डिजिटल टेक्नोलॉजी, काउंटर टेररिज्म और ब्लू इकॉनिमक सेक्टर में मजबूती से सहयोग हुआ है। भारत के ऐसे संबंध फ्रांस के अलावा दूसरे देशों से भी हैं। यह दौरा दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा।

यह भी पढ़ें

माउंट एवरेस्ट की पहाड़ियों पर क्रैश हुआ नेपाल का हेलीकॉप्टर, 5 शव बरामद किए गए-6 लोग थे सवार

 

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS