गुजरात यात्रा के दौरान जब अपने शिक्षक से मिले पीएम मोदी, भावुक पल को देख कौन Nostalgic न हो जाए

PM Modi met former teacher गुजरात की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की परियोजनाओं का सौगात देने के दौरान अपने शिक्षक से भी मिले। 

वडनगर। गुजरात की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की परियोजनाओं का सौगात देने के दौरान अपने शिक्षक से भी मिले। नवसरी में अपने वडनगर के अपने पूर्व शिक्षक से मिलकर शिक्षक-शिष्य दोनों भावुक हो गए। अपने शिष्य को प्रधानमंत्री के रूप में देखकर तुरंत गले लगाने के लिए बढ़े। दोनों के लिए यह खास पल था। मोदी के पूर्व शिक्षक जगदीश नायक ने कहा कि उनके सम्मान में कहीं कोई बदलाव नहीं दिखा।

दरअसल, निराली मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचने के बाद, पीएम मोदी ने वडनगर के अपने पूर्व शिक्षक जगदीश नायक के साथ कुछ समय बिताया। अस्पताल परिसर में उनकी मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जगदीश नायक (88), जो अब तापी जिले के व्यारा में रहते हैं। नायक ने पीएम मोदी को तब पढ़ाया जब वह मेहसाणा जिले के वडनगर शहर में अपने परिवार के साथ रहते थे। 

Latest Videos

मेरा सम्मान करने में कोई बदलाव नहीं आया: जगदीश नायक

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद 88 वर्षीय नायक ने कहा कि यह एक छोटी मुलाकात थी, लेकिन मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मुझे कैसा लगा। मेरे लिए उनके सम्मान और भावनाओं में इतने सालों में कोई बदलाव नहीं आया है। उनके पोते पार्थ नायक ने कहा कि उन्होंने पीएमओ को फोन किया क्योंकि उनके दादा पीएम से मिलना चाहते थे। कहा, मेरे दादाजी मोदी जी से उनकी नवसारी यात्रा के दौरान मिलना चाहते थे, इसलिए मैंने कल पीएमओ को फोन किया और मिलने का समय मांगा। मेरे आश्चर्य के लिए, पीएम ने मुझे वापस बुलाया और हमसे बात की। वह बहुत विनम्र और जमीन से जुड़े हैं। मैं भी मिला। आज उसे और उससे बहुत कुछ सीखा।

गुजरात गौरव अभियान पर पहुंचे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 10 जून को गुजरात के दौरे पर रहे। वे नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' के दौरान कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने वडनगर के शिक्षक से नवसारी में मुलाकात की। पीएम के यहां पहुंचने पर यहां आदिवासी कलाकारों ने अपनी परंपराओं के हिसाब से जबर्दस्त स्वागत किया। मोदी कलाकारों के साथ-साथ चलते रहे। इस साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात मोदी का गृह राज्य है।

जानिए प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम

प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, नवसारी में एएम नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल खोला गया है। जबकि अहमदाबाद में बोपल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) का मुख्यालय बनाया गया है। नवसारी में 'गुजरात गौरव अभियान' के तहत एक आदिवासी क्षेत्र खुदवेल में लगभग 3,050 करोड़ रुपए के डेवलपेंट प्रोजेक्ट्स शुरु हो रहे हैं। PMO के अनुसार, इस दौरान 7 प्रोजेक्ट का उद्घाटन, 12 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और 14 प्रोजेक्ट्स जनता को सौंपे जाएंगे। इस प्रोजेक्ट्स से क्षेत्र में वाटर सप्लाई में सुधार के साथ-साथ कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और जीवनयापन को आसान बनाने में मदद मिलेगी। मोदी 961 करोड़ रुपए की तापी, नवसारी और सूरत जिलों के निवासियों के लिए 13 वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास, नवसारी जिले में करीब 542 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी शामिल है। इस हॉस्पिटल में सस्ती मेडिकल सुविधाएं और इलाज मिलेगा।

इन प्रोजेक्ट्स की भी सौगात

लगभग 586 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मधुबन बांध आधारित एस्टोल लोकल वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट। सूरत, नवसारी, वलसाड और तापी जिलों के निवासियों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 163 करोड़ रुपये की 'नल से जल' परियोजना। तापी जिले के निवासियों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित वीरपुर व्यारा सबस्टेशन। अपशिष्ट जल उपचार(waste water treatment) की सुविधा के लिए वलसाड जिले के वापी शहर के लिए 20 करोड़ रुपये की लागत का 14 एमएलडी की क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट। नवसारी में 21 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने सरकारी क्वार्टरों के अलावा डांग में बने सड़क और स्कूल भवनों का भी लोकार्पण।

यह भी पढ़ें:

Rajya Sabha Election results 2022: जानिए किसको, किस राज्य और पार्टी से मिली जीत, पूरी लिस्ट देखें

पाकिस्तानः परवेज मुशर्रफ के निधन की खबर पर परिवार ने कहा- वेन्टिलेटर पर नहीं, फेल हो रहे ऑर्गेन-रिकवरी मुश्किल

RS Polls 2022: 11 राज्यों में निर्विरोध जीत चुके 41 प्रत्याशी, 10 जून को 4 राज्यों की 16 सीटों का आएगा रिजल्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन क्यों नहीं करना चाहते सीजफायर ? । Abhishek Khare
Meerut Murder Case : Saurabh Rajput हत्याकांड के पीछे 'काला जादू' ? SSP Vipin Tada ने बताया सच
AI Grok Row : गालियां भी दे रहा है Grok, क्या एक्शन लेने की तैयारी में है सरकार ? । Abhishek Khare
देश में मुसलमानों का हाल क्या कर दिया, अब तो हमारे लिए कोई बोलना भी नहीं चाहताः Imran Masood
Sushant Singh Rajput की मैनेजर Disha Salian की मौत की चर्चा अब क्यों?