
नई दिल्ली। कोविड महामारी को देखते हुए पीएम मोदी के बैठकों का दौर जारी है। पीएम ने मंगलवार को कोविड नियंत्रण के लिए काम करे एम्पावर्ड ग्रुप और टाॅप लेवल के अधिकारियों संग मीटिंग की। अधिकारियों ने पीएम को बताया कि 8922 एमटी ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है। अप्रैल के अंत तक 9250 एमटी ऑक्सीजन प्रतिदिन प्रोडक्शन होने लगेगा।
5700 एमटी/प्रतिदिन ऑक्सीजन पहले प्रोडक्शन हो रहा था
एम्पावर्ड ग्रुप ने बताया कि पूर्व में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन 5700 एमटी/प्रतिदिन होता था लेकिन अप्रैल में यह 8922 एमटी प्रतिदिन कर दिया गया है। जोकि अप्रैल के अंत तक 9250 एमटी प्रतिदिन होने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि राज्यों की सहायता से पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस से रेलवे तो एयरफोर्स टैंकर लिफ्ट करके मदद
पीएम को अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस से रेलवे देश के विभिन्न जगहों पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा रहा है। जबकि भारतीय वायुसेना के विमान टैंकर्स को लिफ्ट कर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा रहे हैं।
बेड और आईसीयू को बढ़ाने पर जोर
पीएम को बताया गया कि मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और कोविड मैनेजमेंट के लिए लगातार रिव्यू किया जा रहा है। बेड और आईसीयू को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना चेन को तोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.