PM मोदी को एम्पावर्ड ग्रुप ने बताया ऑक्सीजन प्रोडक्शन महीने के अंत तक 9250 एमटी/प्रतिदिन होगा

कोविड महामारी को देखते हुए पीएम मोदी के बैठकों का दौर जारी है। पीएम ने मंगलवार को कोविड नियंत्रण के लिए काम करे एम्पावर्ड ग्रुप और टाॅप लेवल के अधिकारियों संग मीटिंग की। अधिकारियों ने पीएम को बताया कि 8922 एमटी ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है। अप्रैल के अंत तक 9250 एमटी ऑक्सीजन प्रतिदिन प्रोडक्शन होने लगेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2021 3:56 PM IST

नई दिल्ली। कोविड महामारी को देखते हुए पीएम मोदी के बैठकों का दौर जारी है। पीएम ने मंगलवार को कोविड नियंत्रण के लिए काम करे एम्पावर्ड ग्रुप और टाॅप लेवल के अधिकारियों संग मीटिंग की। अधिकारियों ने पीएम को बताया कि 8922 एमटी ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है। अप्रैल के अंत तक 9250 एमटी ऑक्सीजन प्रतिदिन प्रोडक्शन होने लगेगा। 

5700 एमटी/प्रतिदिन ऑक्सीजन पहले प्रोडक्शन हो रहा था

Latest Videos

एम्पावर्ड ग्रुप ने बताया कि पूर्व में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन 5700 एमटी/प्रतिदिन होता था लेकिन अप्रैल में यह 8922 एमटी प्रतिदिन कर दिया गया है। जोकि अप्रैल के अंत तक 9250 एमटी प्रतिदिन होने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि राज्यों की सहायता से पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। 

ऑक्सीजन एक्सप्रेस से रेलवे तो एयरफोर्स टैंकर लिफ्ट करके मदद 

पीएम को अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस से रेलवे देश के विभिन्न जगहों पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा रहा है। जबकि भारतीय वायुसेना के विमान टैंकर्स को लिफ्ट कर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा रहे हैं। 

बेड और आईसीयू को बढ़ाने पर जोर

पीएम को बताया गया कि मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और कोविड मैनेजमेंट के लिए लगातार रिव्यू किया जा रहा है। बेड और आईसीयू को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना चेन को तोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
विजयादशमी आज: जानें शस्त्र पूजा के शुभ मुहूर्त
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?