रेमडेसिविर इंजेक्शन-दवाइयों का प्रोडक्शन बढ़ा, PM मोदी बोले-Vibrant फार्मा सेक्टर की वजह से यह संभव हुआ

पीएम को बताया गया कि सरकार कोविड के प्रबंधन के साथ-साथ म्यूकोमाइकोसिस में इस्तेमाल की जा रही दवाओं की आपूर्ति की निगरानी कर रही है। दवाइयों का उत्पादन बढ़ाने और आवश्यक सभी प्रकार की मदद के लिए निर्माताओं के साथ केंद्रीय मंत्री व अधिकारी नियमित संपर्क में हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2021 4:37 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पीएम मोदी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता और ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर लगातार हाईलेवल कमेटी की बैठकें कर रहे हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने समीक्षा करते हुए कोविड प्रबंधन के साथ साथ म्यूकोमाइकोसिस के लिए दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

अधिकारियों ने दी पीएम को जानकारी

पीएम को बताया गया कि सरकार कोविड के प्रबंधन के साथ-साथ म्यूकोमाइकोसिस में इस्तेमाल की जा रही दवाओं की आपूर्ति की निगरानी कर रही है। दवाइयों का उत्पादन बढ़ाने और आवश्यक सभी प्रकार की मदद के लिए निर्माताओं के साथ केंद्रीय मंत्री व अधिकारी नियमित संपर्क में हैं। 

राज्यों को दवाइयां समय से, रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ा

हाईलेवल मीटिंग में पीएम को बताया गया कि राज्यों को पर्याप्त मात्रा में दवाएं दी जा रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में रेमेडिसविर सहित सभी दवाओं के उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है। 

वाइब्रेंट फार्मा सेक्टर से दवाइयां उपलब्ध हो पा रहा

पीएम ने कहा कि भारत में बहुत वाइब्रेंट फार्मा सेक्टर है और सरकार का उनके साथ निरंतर समन्वय से सभी दवाओं की उचित उपलब्धता सुनिश्चित कर रहा।

ऑक्सीजन की आपूर्ति तीन गुना, लग रहे पीएसए प्लांट्स

पीएम ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति की स्थिति का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि पहली लहर के पीक के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति अब 3 गुना से अधिक है। पीएम को भारतीय वायुसेना के विमानों और ऑक्सीजन रेल से ऑक्सीजन पहुंचाने के बारे में बताया गया। पीएम को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडरों की खरीद की स्थिति के अतिरिक्त पीएसए प्लांट्स के बारे में बताया गया। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!