
नई दिल्ली। G-7 समिट में पीएम मोदी ने ‘वन अर्थ-वन हेल्थ’ के विजन के साथ सभी देशों को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। G-7 देशों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में महामारी रोकने के लिए वैश्विक एकजुटता, नेतृत्व और तालमेल सबसे अधिक जरूरी है। महामारी से बचाने के लिए सभी देशों को पेटेंट छोड़ना होगा ताकि सभी की वैक्सीन की जरूरतें पूरी हो सके।
पीएम डिजिटल सत्र को संबोधित कर रहे थे। रविवार को पीएम मोदी जी-7 समिट के दूसरे सत्र में भी रहेंगे।
पेटेंट में छूट की मांग को अन्य देशों ने भी किया समर्थन
पीएम मोदी ने समिट में जी-7 देशों को एकजुट होकर महामारी से बचने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया। इसके लिए डब्ल्यूटीओ को प्रस्ताव दिया कि वैक्सीन बनाने के लिए देशों को पेटेंट में छूट होनी चाहिए। प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए पेटेंट में छूट की भारत की मांग का अन्य देशों ने समर्थन किया।
पीएम मोदी ने बताया कि कैसे कोविड को दिया भारत ने मात
पीएम मोदी ने महामारी से लड़ने के लिए भारत के समग्रसमाज के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे सरकार, उद्योगों और नागरिक समाज के विभिन्न स्तरों के लोगों ने तालमेल बिठाकर कोविड को मात दिया। उन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग और वैक्सीन मैनेजमेंट के ओपन सोर्स डिजिटल टूल्स के उपयोग के बारे में भी अनुभव साझा किए।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.