पीएम मोदी ने किया मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन, कहा, भारत मॉरीशस मैत्री अमर रहे

Published : Jul 30, 2020, 12:45 PM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 12:52 PM IST
पीएम मोदी ने किया मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का उद्घाटन, कहा, भारत मॉरीशस मैत्री अमर रहे

सार

पीएम नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरीशस की नई सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ ने कहा, मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि मॉरीशस उनके दिल के बहुत करीब है। 

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरीशस की नई सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ ने कहा, मैं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि मॉरीशस उनके दिल के बहुत करीब है। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, मैं सरकार और मॉरीशस के लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि भारत समय पर दवाइयों की आपूर्ति और अनुभवों को साझा करके कोरोना प्रबंधन में सहयोग दे सका।

- पीएम मोदी ने कहा, भारत और मॉरीशस दोनों ही हमारी स्वतंत्र न्यायपालिकाओं को हमारी लोकतांत्रिक प्रणालियों के महत्वपूर्ण स्तंभों के रूप में सम्मान देते हैं। यह नई इमारत अपने आधुनिक डिजाइन और निर्माण के साथ इस सम्मान की निशानी है।

"बिना शर्त करते हैं सहयोग"
उन्होंने कहा, भारत के लिए विकास में सहयोग करने में सबसे बुनियादी सिद्धांत हमारे सहयोगियों का सम्मान करना है। यही वजह है कि विकास के लिए हमारा सहयोग किसी शर्त के साथ नहीं आता।
 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?