पीएम मोदी ने कोरोना से जंग के लिए बनाया PM CARES फंड, लोगों से दान करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए नई पहल की है। उन्होंने शनिवार को PM-CARES फंड का गठन किया। साथ ही उन्होंने लोगों से इसमें चंदा देने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए नई पहल की है। उन्होंने शनिवार को PM-CARES फंड का गठन किया। साथ ही उन्होंने लोगों से इसमें चंदा देने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। इस भावना का ख्याल रखते हुए पीएम केयर्स फंड का गठन किया। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।

दान देने के लिए आगे आएं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया PM-CARES फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी भी दी।

Latest Videos

 

आप भी ऐसे कर सकते हैं दान



अक्षय कुमार ने दान दिए 25 करोड़ रुपए
पीएम मोदी की अपील के कुछ मिनट बाद ही अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फंड में 25 करोड़ रुपए दान किए। साथ ही उन्होंने लिखा, इस समय हमारे लोगों की जिंदगी बहुत जरूरी है। हमें हर संभव मदद करना चाहिए। मुझे खुशी है कि मैंने इसमें अपने बचत के 25 करोड़ रुपए दिए। जान है तो जहान है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk