मन की बात: 27 मार्च को प्रसारित होने जा रहे कार्यक्रम के लिए PM मोदी ने मांगे सुझाव और आइडिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार 27 मार्च, 2022 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए देशवासियों से उनके विचार और सुझाव आमंत्रित किए हैं। इसे लेकर मोदी ने एक tweet किया है। जानिए कैसे भेज सकते हैं अपने सुझाव और आइडियाज...

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार 27 मार्च, 2022 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए देशवासियों से उनके विचार और सुझाव आमंत्रित किए हैं। इसे लेकर मोदी ने एक tweet किया है। जानिए कैसे भेज सकते हैं अपने सुझाव और आइडियाज...

मोदी ने किया tweet
प्रधानमंत्री मोदी ने tweet करके कहा- "इस महीने का #मन की बात कार्यक्रम 27 तारीख को होगा। हमेशा की तरह, मुझे कार्यक्रम के लिए आपके विचार और सुझाव प्राप्त होने की उम्मीद है। उन्हें MyGov, NaMo ऐप पर साझा करें या 1800-11-7800 डायल करें और अपना संदेश रिकॉर्ड करें।"

Latest Videos

यह भी पढ़ें-Mann ki baat : इस बार वोकल फॉर लोकल होली मनाएं, यह आपके आसपास रहने वालों के जीवन में रंग भर देगा : मोदी

मन की बात के बारे में
मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीयों को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था। जनवरी 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा भी मोदी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और भारतीयों के पत्रों के उत्तर दिए थे।

यह भी पढ़ें-इन 6 फसलों की खेती कर लाखों रुपए कमा सकते हैं किसान, इंटरनेशनल मार्केट में भी रहती है डिमांड

यह भी जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) का मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki baat) अब सभी प्रमुख ऑडियो और संगीत मंचों (Music Platforms) पर उपलब्ध है। यह विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच कार्यक्रम की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा। मन की बात कार्यक्रम अब स्पॉटिफाई, हंगामा, गाना, जियो सावन, विंक और अमेजन म्यूजिक जैसे मंचों पर भी उपलब्ध है। इससे पहले यह टेलीविजन, रेडियो, नमो ऐप और यूट्यूब पर उपलब्ध होता था। यह लोगों को ‘मन की बात' कार्यक्रम को विभिन्न ऑडियो मंचों पर बिना किसी बाधा के सुनने में मदद करेगा चाहे वे कहीं भी हों। मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद, इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वह विभिन्न मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं। कार्यक्रम आमतौर पर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। इसकी पहली कड़ी अक्टूबर 2014 में प्रसारित हुई थी और यह 2019 में एक संक्षिप्त अवधि को छोड़कर, जब प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान इसे रोक दिया था, निर्बाध रूप से चल रहा है। 

https://t.co/h5LOnThjsc pic.twitter.com/kSJrx9QAdW

यह भी पढ़ें-ये कार नहीं, भारत की शान हैं, कभी सड़कों पर दौड़ती थीं, अक्षय कुमार और कृति सेनन भी देखने पहुंचे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'