Watch Video: गुरूवयूर के बाद रामास्वामी मंदिर पहुंचे PM मोदी ने की पूजा, जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानि 17 जनवरी को केरल के दौरे पर हैं। सुबह-सुबह पीएम मोदी ने त्रिशूर के गुरूवयूर मंदिर में पूजा दर्शन किया है। इसके बाद उन्होंने रामास्वामी मंदिर में भी दर्शन पूजन किया।

 

PM Modi Kerala Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह केरल के त्रिशूर स्थित गुरूवयूर श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की है। इस दौरान वे पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दिए और विधिवत मंदिर में पूजा दर्शन किया। यहां कुछ समय बिताने के बाद पीएम मोदी राधास्वामी मंदिर पहुंचे और वहां पर पूजा अनुष्ठान किया। यह मंदिर भगवान विष्णु के चतुर्भुज स्वरूप का मंदिर है। इस मूर्ति के एक हाथ में पांचजन्य शंख, दूसरे में सुदर्शन चक्र और तीसरे हाथ में तीर है। यहां साथ में भगवान शिव की भी पूजा की जाती है।

जानकारी के लिए बता दें कि त्रिशूर स्थित गुरूवयूर देवस्वम भगवान गुरूवयूर को समर्पित मंदिर है। यह हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक माना जाता है। इसे भूलोक वैकुंठम के नाम से भी जाना जाता है।

Latest Videos

 

 

केरल के दौरे पर हैं पीएंम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की रात ही केरल पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और अभिनेता से नेता बने स्टार की बेटी की शादी में भी शामिल रहेंगे। केरल पहुंचने पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री वी मुरलीधरन, बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर भी कोचीन एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

 

 

 

 

इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

केरल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई महत्वपू्र्ण प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाएंगे। वे करीब 4,000 करोड़ की योजनाओं की शुरूआत करेंगे। इनमें कोचीन डाकयार्ड पर न्यू ड्राई डॉक, इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी के साथ ही इंडियन ऑयल कारपोरेशन के एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल का भी उद्घाटन शामिल है।

 

 

केरल में पीएम मोदी का रोड शो

केरल पहुंचने पर पीएम मोदी ने केपीसीसी जंक्शन से एर्नाकुलम गेस्ट हाउस तक एक विशाल रोड शो किया। वह यहां रात में भी रुके। पीएम मोदी के स्वागत में बड़ी संख्या में बीजेपी सपोर्टर, पार्टी कार्यकर्ता फूल-मालाओं के साथ पहुंचे थे। रोड शो के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन भी खुली गाड़ी में नरेंद्र मोदी के साथ थे। लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रधानमंत्री लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए चल रहे थे।

यह भी पढ़ें

केरल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने किया रोड शो, अभिनेता सुरेश गोपी की बेटी भाग्य सुरेश की शादी में करेंगे शिरकत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts