कोरोना के खिलाफ जंग: पीएम मोदी ने वैक्सीन की बर्बादी रोकने पर केरल की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वैक्सीन की बर्बादी को कम करने के लिए केरल सरकार के प्रयासों की तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा, यह कोरोना के खिलाफ जंग को मजबूत करने के लिए जरूरी है। 

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2021 10:04 AM IST / Updated: May 17 2021, 11:16 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वैक्सीन की बर्बादी को कम करने के लिए केरल सरकार के प्रयासों की तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा, यह कोरोना के खिलाफ जंग को मजबूत करने के लिए जरूरी है। 

पीएम मोदी ने केरल मुख्यमंत्री पी विजयन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, यह देखकर अच्छा लगा कि हेल्थ वर्कर्स और नर्सों ने वैक्सीन की बर्बादी को कम करने के लिए एक उदाहरण पेश किया है। वैक्सीन की बर्बादी रोकना कोरोना के खिलाफ जंग को मजबूती देगा। 

Latest Videos

 


हर अतिरिक्त डोज का भी हुआ इस्तेमाल
इससे पहले केरल के सीएम विजयन ने ट्वीट किया, केरल को केंद्र की ओर से वैक्सीन की 73,38,806 डोज मिली हैं। हमने 74,26,164 डोज दी हैं। यहां तक की हर शीशी में मौजूद अतिरिक्त डोज का भी इस्तेमाल किया है। हमारे हेल्थ वर्कर्स, खासकर नर्स कुशल हैं, इनकी सराहना की जानी चाहिए।

11 अप्रैल तक देश में 44 लाख डोज हुईं बर्बाद
RTI के मुताबिक, देश में जनवरी से 11 अप्रैल तक वैक्सीन की 44 लाख डोज बर्बाद हुई हैं। इस मामले में तमिलनाडु सबसे आगे है। यहां 44 लाख में से 12.10% डोज बर्बाद हुई हैं। वहीं, हरियाणा में 9.74%, पंजाब में 8.12%, मणीपुर में 7.8% और तेलंगाना में 7.55% वैक्सीन की डोजे बर्बाद हुई हैं।

44 lakh doses were wasted out of 10 crore doses By States Till April 11 KPP

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान