एअर इंडिया के स्टाफ को मिला PM मोदी का लेटर, वुहान से भारतीयों को निकालने पर की तारीफ

कोरोना वायरस से प्रभावित चीनी शहर वुहान से 647 भारतीयों के साथ ही मालदीव के सात नागरिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकालने के अभियान में शामिल एअर इंडिया की दो उड़ानों के चालक दल के 68 सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हस्ताक्षर किया हुआ प्रशस्तिपत्र मिला है

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2020 1:41 PM IST / Updated: Feb 17 2020, 08:16 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से प्रभावित चीनी शहर वुहान से 647 भारतीयों के साथ ही मालदीव के सात नागरिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकालने के अभियान में शामिल एअर इंडिया की दो उड़ानों के चालक दल के 68 सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हस्ताक्षर किया हुआ प्रशस्तिपत्र मिला है।

नागर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में चालक दल के प्रत्येक सदस्य को प्रशस्तिपत्र सौंपा। एअर इंडिया ने 31 जनवरी को बी747 विमान की मदद से पहली खेप में 324 भारतीयों को वुहान से निकाला था।

Latest Videos

मालदीव के सात नागरिकों को वापस लाया गया 

दूसरी खेप में एक फरवरी को वुहान से 323 भारतीयों और मालदीव के सात नागरिकों को वापस लाया गया। पुरी ने कहा, ‘‘आज का आयोजन कई मामलों में अनोखा है... यह पेशेवराना रवैये की नयी ऊंचाई को दर्शाता है। यह उनके लिए अच्छा उदाहरण/मानदंड पेश करता है जिनकी प्रकृति भले ही व्यावसायिक है लेकिन वे देश के लिए समर्पित हैं।

एअर इंडिया के चालक दल के सदस्यों पर गर्व

उन्होंने कहा, ‘‘एअर इंडिया हमेशा से पहले दर्जे की संपत्ति रहा है। आज इस कंपनी के विमान 42 अंतरराष्ट्रीय और 82 घरेलू जगहों से उड़ान भरते हैं... लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण है कि एअर इंडिया गुणवत्ता और उत्कृष्टता को दर्शाता है।’’ पिछले ही शुक्रवार को एअर इंडिया के सीएमडी पद से सेवानिवृत्त हुए अश्विनी लोहानी ने बताया कि जब वुहान अभियान के लिए चालक दल का चयन किया गया तो उनमें से एक ने भी आपत्ति नहीं की।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेहत की परवाह किए बगैर इस अभियान पर जाने वाले एअर इंडिया के चालक दल के सदस्यों पर गर्व है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev