4 महीने बाद राष्ट्र से बात करेंगे पीएम मोदी, 3 दिन पहले ही लिया था बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर और पुनर्गठन बिल पर सरकार की तरफ से पक्ष रख सकते हैं। वहीं कश्मीर को लेकर बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। पीएम मोदी आकाशवाणी के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, रात 8 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 27 मार्च को देश को संबोधित किया था। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर और पुनर्गठन बिल पर सरकार की तरफ से पक्ष रख सकते हैं। वहीं कश्मीर को लेकर बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। पीएम मोदी आकाशवाणी के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, रात 8 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 27 मार्च को देश को संबोधित किया था। 

 

विशेष दर्जा हटाया है

मंगलवार को संसद ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को हटा लिया है। वहीं लद्दाख और जम्मू कश्मीर दो केंद्र शाषित राज्य बनाने के फैसला किया है। पीएम मोदी 7 अगस्त को संबोधित करने वाले थे, लेकिन सुषमा स्वराज के निधन के बाद स्थगित करना पड़ा था। 

सरकार ने 7 तारीख को दी मंजूरी

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने संबंधी अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी करने की अधिसूचना जारी कर दी। कोविंद ने संसद के दोनों सदनों से पास विधेयकों पर हस्ताक्षर कर दिए। इसी के साथ यह कानून प्रभावी हो गया और जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त हो गया।  राजपत्र में जारी अधिसूचना के मुताबिक, ''राष्ट्रपति कोविंद ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड (एक) के साथ पठित अनुच्छेद खंड (तीन) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए संसद की सिफारिश पर 6 अगस्त 2019 से उक्त अनुच्छेद के एक खंड को छोड़कर को छोड़कर सभी को निष्प्रभावी करार दिया है।''

दोनों सदनों से पास हुआ था बिल
मोदी सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पेश किया था। शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक भी पेश किया था। यह पास हो गया था। इसके बाद मंगलवार को इसे लोकसभा से पारित कराया गया था। 

जम्मू-कश्मीर के दो भाग होंगे
जम्मू-कश्मीर के दो भाग होंगे। पहला जम्मू-कश्मीर और दूसरा लद्दाख। दोनों केंद्रशासित राज्य होंगे। लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी। जबकि जम्मू-कश्मीर दिल्ली जैसा ही केंद्रशासित राज्य होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी