आओ तुम्हें सजा देते हैं...संसद कैंटीन में सांसदों को लंच कराने का कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी ने दिया आमंत्रण
PM Modi lunch with MPs: प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी संसद सत्र अवसान की ओर है। अंतरिम बजट के लिए बुलाए गए इस सत्र के दौरान शुक्रवार को पीएम ने अनौपचारिक तौर पर संसद कैंटीन में सांसदों के साथ बैठकर सौहार्दपूर्ण माहौल में लंच किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद कैंटीन में दोपहर का भोजन किया। पीएम मोदी और सांसदों के लंच में शाकाहारी भोजन के साथ रागी के लड्डू परोसे गए। शाकाहारी दोपहर के भोजन में चावल, दाल, खिचड़ी, तिल का लड्डू परोसे गए।
सभी ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर संसद सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन किया। सांसदों को दोपहर 2:30 बजे फोन कॉल के जरिए अनौपचारिक लंच की सूचना मिली। प्रधानमंत्री मोदी के संसद कैंटीन में सांसदों के साथ भोजन के दौरान कई विपक्ष के भी सांसद उनके साथ बैठकर खाना खाया।
पीएम मोदी के साथ लंच करने वालों में बीजेपी की हीना गावित, एस फांगनोन कोन्याक, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एनके प्रेमचंद्रन, टीडीपी के सांसद राममोहन नायडू, बसपा सांसद रितेश पांडेय, बीजू जनता दल के सांसद सस्मित पात्रा शामिल रहे।
पीएम मोदी ने बेहद मजाकिया अंदाज में संसद कैंटीन में लंच साथ करने का आमंत्रण देते हुए कहा कि आओ आप लोगों को सजा देनी है। इसके बाद सांसदों के साथ वह लंच करने टेबल तक पहुंचे।