पीएम ने लोगों को दिया श्रीहरिकोटा जाने का अवसर, लेकिन करना होगा यह काम

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 28 जुलाई को 11 बजे मन की बात की।

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 28 जुलाई को 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को ऑन ऐयर किया। यह उनके दूसरे कार्यकाल का दूसरा कार्यक्रम है और रेडियो पर 55वां कार्यक्रम था। इस दौरान पीएम ने कई महत्वपूर्ण और सामाजिक मुद्दों पर बात की।   

पीएम मोदी ने इन मुद्दे पर की बात...

Latest Videos

पीएम मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी लोगों से कार्यक्रम में बात करने के लिए सुझाव मंगाए थे। जिसके लिए लोगों ने ढेर सारे संदेश और सुझाव भी भेजे, जिस पीएम ने अपने मन की बात रखी। मन की बात कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किताबों और पीएम मोदी मोबईल ऐप के बारे में भी बात की। इसके अलावा चंद्रयान-2, जल संरक्षण, A-set मिसाइल, स्वच्छ भारत अभियान, अमरनाथ और केदरानाथ यात्रा के बारे में बात की।

लोगों को श्रीहरिकोटा जाने का दिया अवसर

पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान बताया कि उन्होंने इस बार एक क्वीज कॉम्पिटिशन रखी है, जो कि विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र से जुड़ा रहेगा। इसमें देश के सभी कोने से युवक और युवती की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि जो इस कॉम्पीटिशन में जीतेगा उसे सितंबर महीने में श्रीहरिकोटा जाने का अवसर मिलेगा। इसकी पूरी जानकारी mygov.in पर 1 अगस्त को उपलब्ध करा दी जाएगी।

'मन की बात' के मुद्दे...

 1. नरेंद्र मोदी ऐप पर परमानेंट बुक्स कॉर्नर बनाने की बात कही और लोगों से सुझाव मांगा।

2. जल संरक्षण पर बात की और जल संरक्षण के लिए लोगों की पहल की तारीफ की।

3. मेघालय बना वॉटर प्लानर का पहला राज्य, राज्य सरकार को दी बधाई।

4.  जल संरक्षण करने के लिए नुक्कड़ नाटक और फिल्म के जरिए संदेश देने की बात कही ।

5. कैंसर से पीड़ित बच्चों के बारे में भी बात की, जिन्होंने देश का नाम खेल जगत में रोशन किया है।
  
6. चंद्रयान-2 के बारे में बात की और लोगों को गर्व महसूस कराया। 

7. A-set मिसाइल के बारे में बात की, जो कि दूसरी सेटेलाइट को मात्र 15 मिनट में नष्ट करती है।

8. चंद्रयान-2 से विश्वास और  निर्भिकता की सीख मिली- पीएम

9. स्वच्छ भारत अभियान पर बात की और सभी उपलब्धियों को गिनाया।

10. कश्मीर के बैक टू विलेज कार्यक्रम के बारे में लोगों को अवगत कराया और तारीफ भी की।

11. बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सहयोग की बात की।

12.अमरनाथ यात्रा का जिक्र किया, इस बार 4 साल में सबसे अधिक श्रद्धालु आए।

13. केदारनाथ जाने का किया अनुरोध, भारत के सौंदर्य को देखने की गुजारिश की।

14. लोगों से आने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए मांगे और भी सुझाव।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts