
Man Ki Baat@100. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। इस खास पल को सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला से और यादगार बना दिया है। पुरी के समुद्र किनारे उन्होंने पीएम मोदी की आकृति उकेरी है। 100 रेडियो के बीच प्रधानमंत्री की यह आकृति देखने लायक है। इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है।
समुद्र किनारे रेडियो की शानदार कलाकृति
सुदर्शन पटनायक ने 100 रेडियो के बीच पीएम मोदी की रेत की मूर्ति बनाई है। रेत पर रेडियो की बनी कलात्मक कृतियां अनूठा संदेश प्रसारित कर रही हैं। सुदर्शन सैंड आर्ट के जरिए विभिन्न मुद्दो पर समाज को जागरुक करने की कोशिश करते रहे हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी का रेडियो पर पहली बार संबोधन 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था। आगामी 30 अप्रैल को 'मन की बात' का 100 वॉं एपिसोड प्रसारित होगा।
8 फुट ऊंची है रेत पर बनी यह आकृति
जानकारी के अनुसार, सुदर्शन पटनायक ने इस कलाकृति को बनाने के लिए करीब 7 टन रेत का उपयोग किया है। तस्वीर में दिख रही रेत की यह आकृति लगभग 8 फुट ऊंची है। रेत से 100 रेडियो बनाए गए हैं और उनके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी एक रेत की मूर्ति बनाई गई है। इस क्रिएटिविटी में सैंड आर्ट स्कूल के छात्र भी शामिल हुए थे।
100वें एपिसोड पर बनाया 100 रेडियो
उन्होंने रेत पर बनाई गई मूर्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि कृपया 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे लोकप्रिय 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें संस्करण को देखें। मैंने ओडिशा के पुरी तट पर अपने अपने सैंड आर्ट में 'मन की बात' के यादगार एपिसोड का जश्न मनाने और उसका स्वागत करने के लिए 100 सैंड रेडियो बनाए हैं।
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.