Man Ki Baat@100: सैंड आर्टिस्ट ने कुछ यूं सेलिब्रेट किया 100वां एपिसोड, अब तक के सफर की दिखी झलक

Published : Apr 30, 2023, 07:32 AM ISTUpdated : Apr 30, 2023, 07:35 AM IST
sand artist sudarshan patnayak created 100 sand radios  to celebrate 100 episode of Mann Ki Baat Puri beach Odisha

सार

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को शानदार तरीके से सेलीब्रेट किया है। पुरी के समुद्र तट पर शानदार कलाकृति बनाई है।

Man Ki Baat@100. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। इस खास पल को सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला से और यादगार बना दिया है। पुरी के समुद्र किनारे उन्होंने पीएम मोदी की आकृति उकेरी है। 100 रेडियो के बीच प्रधानमंत्री की यह आकृति देखने लायक है। इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है।

समुद्र किनारे रेडियो की शानदार कलाकृति

सुदर्शन पटनायक ने 100 रेडियो के बीच पीएम मोदी की रेत की मूर्ति बनाई है। रेत पर रेडियो की बनी कलात्मक कृतियां अनूठा संदेश प्रसारित कर रही हैं। सुदर्शन सैंड आर्ट के जरिए विभिन्न मुद्दो पर समाज को जागरुक करने की कोशिश करते रहे हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी का रेडियो पर पहली बार संबोधन 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था। आगामी 30 अप्रैल को 'मन की बात' का 100 वॉं एपिसोड प्रसारित होगा।

8 फुट ऊंची है रेत पर बनी यह आकृति

जानकारी के अनुसार, सुदर्शन पटनायक ने इस कलाकृति को बनाने के लिए करीब 7 टन रेत का उपयोग किया है। तस्वीर में दिख रही रेत की यह आकृति लगभग 8 फुट ऊंची है। रेत से 100 रेडियो बनाए गए हैं और उनके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी एक रेत की मूर्ति बनाई गई है। इस क्रिएटिविटी में सैंड आर्ट स्कूल के छात्र भी शामिल हुए थे।

100वें एपिसोड पर बनाया 100 रेडियो

उन्होंने रेत पर बनाई गई मूर्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि कृपया 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे लोकप्रिय 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें संस्करण को देखें। मैंने ओडिशा के पुरी तट पर अपने अपने सैंड आर्ट में 'मन की बात' के यादगार एपिसोड का जश्न मनाने और उसका स्वागत करने के लिए 100 सैंड रेडियो बनाए हैं।

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

100 रेडियो के बीच PM Modi की आकृति, सैंड आर्टिस्ट ने Mann Ki Baat@100 का इस तरह मनाया जश्न-दिल जीत लेंगी तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...