PM Modi की कनाडा के नए प्रधानमंत्री Mark J Carney से हुई बात, G7 Summit के लिए मिला आमंत्रण

Published : Jun 06, 2025, 06:47 PM ISTUpdated : Jun 06, 2025, 06:49 PM IST
Narendra Modi in G7

सार

G7 Summit 2025 Kananaskis: कनाडा के पीएम मार्क जे कार्नी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच टेलीफोन पर शुक्रवार को वार्ता हुई। पीएम कार्नी ने मोदी को G7 समिट के लिए आमंत्रित किया।

G7 Summit 2025 Kananaskis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क जे कार्नी (Mark J Carney) से फोन पर शुक्रवार को बातचीत हुई है। पीएम मोदी ने उनको हालिया चुनावी जीत पर फिर से बधाई देने के बाद जी7 समिट के आमंत्रण के लिए धन्यवाद भी दिया। टेलीफोन पर Carney ने प्रधानमंत्री मोदी को G7 समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। समिट इस महीने के अंत में कनाडा के कनानास्किस (Kananaskis) में होने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कॉल की जानकारी साझा करते हुए एक्स पर लिखा कि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क जे कार्नी से फोन पर बात करके खुशी हुई। हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानसकीस में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

 

 

लोकतांत्रिक मूल्यों और साझा हितों पर आधारित सहयोग

PM मोदी ने भारत-कनाडा संबंधों को जीवंत लोकतंत्रों (vibrant democracies) के बीच गहरी जन-से-जन कड़ी (people-to-people ties) करार दिया और कहा कि दोनों देश आपसी सम्मान और साझे हितों के आधार पर मिलकर काम करेंगे।

G7 समिट में होगी अहम मुलाकात

मोदी ने यह भी कहा कि वे G7 समिट में मार्क जे कार्नी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। दरअसल, मार्क कार्नी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण रहे द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की संभावनाएं बढ़ गई हैं। पिछली सरकार के दौरान सिख अलगाववाद, राजनयिक विवाद और वाणिज्यिक अवरोधों ने दोनों देशों के रिश्तों को प्रभावित किया था। ऐसे में यह वार्ता दोनों देशों के लिए सहयोग की नई शुरुआत का संकेत हो सकती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला