
नई दिल्ली. देश के कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। पीएम मोदी के साथ बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए। योगी असम के दौरे पर हैं। उनकी जगह उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह प्रदेश में कोरोना के ताजा आंकड़ों का लेखा-जोखा पेश किया।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज्यादा है: मोदी
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन और तेज करना होगा। देश में हम करीब 30 लाख वैक्सीन रोज लगा पाए हैं। इस रफ्तार को बढ़ाना होगा इसके लिए वैक्सीन वेस्टेज को रोकना होगा। उन्होंने कहा, दुनिया के अधिकांश कोरोना प्रभावित देश ऐसे हैं जिन्हें कोरोना की कई वेव का सामना करना पड़ा। हमारे देश में कुछ राज्यों में मामले कम होने के बाद अचानक से बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज्यादा है
उन्होंने कहा, देश के 70 जिलों में तो पिछले कुछ हफ्तों में ये वृद्धि 150% से भी ज्यादा है। अगर हम इस बढ़ती हुई महामारी को यहीं नहीं रोकेंगे तो देशव्यापी आउटब्रेक की स्थिति बन सकती है। हमें जल्दी और निर्णायक कदम उठाने होंगे।
अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
भाजपा नेता अमित मालवीय ने बैठक में न शामिल होने पर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, गवर्नेंस ममता बनर्जी की प्राथमिकता में नहीं है। उन्होंने हमेशा केंद्र के साथ सहयोग पर टकराव को चुना है। कोरोना महामारी और वैक्सीन संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मुख्यमंत्री समय कैसे नहीं निकाल पा रहा है?
Governance has never been Mamata Banerjee’s priority. She has always chosen confrontation over co-operation with the Center, and that has kept West Bengal back! How could a Chief Minister not make time to discuss Corona pandemic and vaccine related issues! Skewed priorities? https://t.co/4pUzPYTeoo
मायावती ने बैठक का स्वागत किया
बसपा नेता मायावती ने पीएम की बैठक की स्वागत किया है। उन्होंने कहा, देेश में घातक कोरोना प्रकोप के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा आज सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक सही व स्वागतोग्य। वैसे देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को राष्ट्रीय नीति के तहत केन्द्र व राज्य सरकारें इसे और तेज व सुगम बनाएं तो बेहतर।
जनवरी में भी हुई थी बैठक
जनवरी में वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले भी पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में कोरोना को रोकने के लिए कुछ सख्त फैसले लिए जा सकते हैं।
कहां-कहां बढ़े कोरोना केस
महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु जैसे कुछ राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इनमें कई जगहों पर लॉकडाउन भी लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, आठ राज्यों में दैनिक नए मामले में बढ़ोतरी देखी गई है। ये महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा हैं। महाराष्ट्र, केरल और पंजाब, भारत के कुल सक्रिय मामलों का 77 प्रतिशत हिस्सा हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.