Operation Sindoor: पीएम मोदी से मिला सांसदों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, 33 देशों में दिखाया भारत का दम

Published : Jun 10, 2025, 09:20 PM IST

Indian MPs Foreign Visit: Operation Sindoor के तहत 33 देशों की यात्रा करने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। शशि थरूर, ओवैसी, रविशंकर प्रसाद, कनीमोई, सुले जैसे नेताओं ने Pakistan Sponsored Terrorism के खिलाफ पक्ष मजबूती से रखा।

PREV
16
33 देशों में दिखाया भारत का ‘एकजुट संदेश’

Indian MPs Foreign Visit: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत दुनिया के 33 देशों और यूरोपीय संघ की राजधानियों में भारत के खिलाफ प्रायोजित आतंकवाद (Pakistan Sponsored Terrorism) के विरुद्ध भारत की कड़ी स्थिति को साझा करने गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। इन प्रतिनिधिमंडलों में 50 से अधिक सदस्य शामिल थे, जिनमें अधिकांश वर्तमान सांसद थे, जबकि कुछ पूर्व सांसद और वरिष्ठ राजनयिक भी थे।

26
शशि थरूर, ओवैसी, रविशंकर प्रसाद, कनीमोई और सुले एक साथ

भारत की ओर से ‘राष्ट्रीय एकजुटता’ का संदेश देने की इस कोशिश में पक्ष-विपक्ष के नेता साथ आए। जिन प्रमुख नेताओं ने विभिन्न वैश्विक राजधानियों का दौरा किया उनमें बीजेपी (BJP) से रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस (Congress) से शशि थरूर, जेडीयू (JDU) से संजय झा, शिवसेना (Shiv Sena) से श्रीकांत शिंदे, डीएमके (DMK) से कनीमोई, एनसीपी (SP) से सुप्रिया सुले और एआईएमआईएम (AIMIM) से असदुद्दीन ओवैसी शामिल थे।

36
देश की आवाज़ बनकर गए, दुनियाभर से मिला समर्थन

सांसदों ने पीएम मोदी के साथ बातचीत में बताया कि कैसे दुनियाभर में भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को गंभीरता से लिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भारत की ओर से ‘एक देश, एक स्टैंड’ की छवि से अंतरराष्ट्रीय समुदाय प्रभावित हुआ और कई देशों ने सार्वजनिक तौर पर भारत के स्टैंड का समर्थन किया।

46
जयशंकर पहले ही कर चुके हैं सराहना

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) पहले ही इन प्रतिनिधिमंडलों से मिलकर उनके प्रयासों की प्रशंसा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह एक कूटनीतिक मिशन (Diplomatic Mission Against Terrorism) की तरह था जिसने दुनिया को यह दिखा दिया कि भारत आतंकी गतिविधियों के खिलाफ एकजुट और स्पष्ट है।

56
गुलाम नबी आज़ाद और सलमान खुर्शीद जैसे दिग्गज भी थे शामिल

इन टीमों में पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) और सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) जैसे अनुभवी नेताओं की भागीदारी ने इस अभियान को और मज़बूती दी। इन वरिष्ठ नेताओं ने अपने अनुभव और विदेश नीति की समझ के साथ भारत के दृष्टिकोण को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया।

66
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुट विपक्ष और सत्ता पक्ष

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor Campaign) को सरकार की उस रणनीति के रूप में देखा जा रहा है जिसमें भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को केवल राजनीतिक दलों तक सीमित नहीं रख रहा बल्कि उसे वैश्विक मंच पर एक राष्ट्रीय नीति के रूप में पेश कर रहा है। इस प्रयास में विपक्षी नेताओं की भागीदारी दर्शाती है कि आतंकवाद जैसे मुद्दे पर सियासी मतभेदों से ऊपर उठकर देश की सुरक्षा सर्वोपरि है।

Read more Photos on

Recommended Stories