
PM Modi-Keir Starmer Meeting: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इस समय भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने मुख्य रूप से व्यापार, रक्षा, सुरक्षा और उन्नत तकनीक के क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। बता दें कि यह स्टार्मर के ब्रिटिश पीएम बनने के बाद भारत का पहला दौरा है। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान भी जारी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार हैं। हमारे रिश्तों की नींव लोकतंत्र, स्वतंत्रता और क़ानून के नियम जैसे साझा मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत और ब्रिटेन की बढ़ती साझेदारी, दुनिया में स्थिरता और आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा उन्होंने इंडो-पैसिफिक और वेस्ट एशिया में शांति और स्थिरता के मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और गाजा के मामले में भारत हमेशा बातचीत और कूटनीति के जरिए शांति कायम करने के प्रयासों का समर्थन करता है।
यह भी पढ़ें: H1B वीजा और टैरिफ की सख्ती का असर! अमेरिका में घटी विदेशी छात्रों की संख्या, केवल इतने छात्रों ने लिया एडमिशन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ शिक्षा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा और प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल भारत आया है। उन्होंने खुशी जताई कि अब ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटीज भारत में कैंपस खोलने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का गुरुग्राम कैंपस हाल ही में खोला गया है और पहले छात्रों का समूह यहां एडमिशन ले चुका है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.