100 साल की उम्र में हीराबेन मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, पीएम ने ट्वीट कर लोगों से की ये खास अपील

Published : Mar 11, 2021, 02:28 PM ISTUpdated : Mar 11, 2021, 02:44 PM IST
100 साल की उम्र में हीराबेन मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, पीएम ने ट्वीट कर लोगों से की ये खास अपील

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, यह बताकर खुशी हो रही है कि आज मेरी मां ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। हीराबेन की उम्र लगभग 100 साल है।   

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, यह बताकर खुशी हो रही है कि आज मेरी मां ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। हीराबेन की उम्र लगभग 100 साल है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, यह बताकर खुशी हो रही है कि आज मेरी मां ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे वैक्सीन के लिए अपने आस पास के लोगों को प्रेरित करें और उनकी मदद करें। 
 


भारत में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा
भारत में 1 मार्च को वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है। इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। खुद पीएम मोदी ने 1 मार्च को एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। इतना ही नहीं पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू समेत तमाम केंद्रीय मंत्री भी वैक्सीन लगवा चुके हैं। 

PREV

Recommended Stories

‘ये तरीका ठीक नहीं है’– Lok Sabha में क्यों भड़के Om Birla ?
ओमान में PM मोदी का खास अंदाज़! छात्रों से मिले, किया नमस्ते