सोमनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना, देखें टॉप Photos

Published : Mar 02, 2025, 07:07 PM ISTUpdated : Mar 02, 2025, 07:13 PM IST
PM Modi at Somnath Mandir

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष पूजा की और सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और सोमवार को सासन गिर भी जाएंगे। 

PM Modi offers puja at Somanath Temple: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर (Somnath Jyotirlinga Mandir) में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की प्रतिमा के सामने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोमनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ने विशेष पूजा (Special Puja at Somnath Temple) कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। सोमनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों (12 Jyotirlingas) में से एक है और इसे हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है।

तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री शनिवार को तीन दिवसीय दौरे (Three-Day Gujarat Visit) पर गुजरात पहुंचे। नई से वह रविवार को गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे (Jamnagar Airport) पर उतरे।

इस यात्रा के तहत वह सोमवार को जूनागढ़ जिले के सासन गिर (Sasan Gir) भी जाएंगे, जहां वे विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) के अवसर पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

रमज़ान पर देशवासियों को शुभकामनाएं

रविवार को पीएम मोदी ने पवित्र रमज़ान (Ramzan 2025) महीने के आगमन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर उन्होंने लिखा: रमज़ान का यह पवित्र महीना हमारे समाज में शांति और सद्भावना लेकर आए। यह पावन महीना आत्मचिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, जो हमें करुणा, दयालुता और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है। रमज़ान मुबारक!

 

 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट से मुलाकात

शनिवार को पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबट (Tony Abbott) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एबट की दिल्ली हाट (Dilli Haat) यात्रा का जिक्र किया, जहां उन्होंने मिलेट्स (Millets) का आनंद लिया। पीएम मोदी ने 'X' पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा: अपने मित्र और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट से मिलकर खुशी हुई। वे हमेशा भारत के मित्र रहे हैं। हमने उन्हें दिल्ली हाट में मिलेट्स का आनंद लेते हुए देखा।

यह भी पढ़ें:

अब केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़, मंत्री बोलीं-मेरी बेटी सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल