
नई दिल्ली. पीएम मोदी ने शनिवार को जलियावाला बाग के नए परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अफगानिस्तान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गुरुबानी हमें सिखाती है- सुखु होवै सेव कमाणीआ। अर्थात्, सुख दूसरों की सेवा से ही आता है। हम सुखी तभी होते हैं जब हम अपने साथ साथ अपनों की पीड़ा को भी अनुभव करते हैं। इसीलिए, आज दुनियाभर में कहीं भी, कोई भी भारतीय अगर संकट में घिरता है, तो भारत पूरे सामर्थ्य से उसकी मदद के लिए खड़ा हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- जलियांवाला बाग के नया परिसर का शुभारंभ, PM मोदी ने कहा- यहां से कई क्रांतिकारियों को मर मिटने की प्रेरणा मिली
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल हो या फिर अफगानिस्तान का वर्तमान संकट, दुनिया ने इसे निरंतर अनुभव किया है। ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत अफगानिस्तान से सैकड़ों साथियों को भारत लाया जा रहा है। चुनौतियां बहुत हैं, हालात मुश्किल हैं, लेकिन गुरुकृपा भी हम पर बनी हुई है। हम लोगों के साथ पवित्र गुरुग्रंथ साहब के 'स्वरूप' को भी शीश पर रखकर भारत लाए हैं।
पीएम मोदी ने कहा- बीते वर्षों में देश ने अपनी इस ज़िम्मेदारी को निभाने के लिए जी जान से प्रयास किया है। मानवता की जो सीख हमें गुरुओं ने दी थी, उसे सामने रखकर देश ने ऐसी परिस्थितियों से सताये हुए, अपने लोगों के लिए नए कानून भी बनाए हैं।
इसे भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट पर खुफिया एजेंसी, जैश-ए-मोहम्मद ने तबिलान के साथ की थी बैठक
पीएम मोदी ने कहा- आज़ादी का ये अमृतकाल पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस अमृतकाल में हमें विरासत और विकास को साथ लेकर चलना होगा, और पंजाब की धरती हमें हमेशा-हमेशा से इसकी प्रेरणा देती रही है। आज ये जरूरी है कि पंजाब हर स्तर पर प्रगति करे, हमारा देश चहुँ दिशा में प्रगति करे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.