
थिंपू. दो दिवसीय भूटान यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पड़ोसी देश ने जमकर स्वागत किया है। खुद भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग नरेंद्र मोदी की आगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें शाही महल में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनकी एक झलक देखने के लिए भूटान की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए काफी उतावले दिखे।
पीएम मोदी के सम्मान में हुआ मंचन
वहीं इस दौरान एक वाकया हुआ, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के सामने एक और मोदी आ गए। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक बैंकेट द्वार पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद तक की यात्रा का जीवंत मंचन किया गया। भारतीय प्रधानमंत्री के सामने भूटान के कलाकारों ने उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री पद तक की जीवन यात्रा को वर्णन किया।
PMO ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है। बता दें, 17 अगस्त को पीएम मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पर थिम्पू पहुंचे थे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों में करीबन 9 समझौते हुए हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान रूपए कार्ड भी लॉन्च किया है। पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने पहली विदेश यात्रा भूटान की ही की थी। अब दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की ये पहली भूटान यात्रा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.