PM Modi podcast with Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बातचीत से पहले लेक्स फ्रिडमैन ने क्यों रखा था 45 घंटे का उपवास?

PM Modi podcast with Lex Fridman: लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी को चौंका दिया जब उन्होंने बताया कि उन्होंने इंटरव्यू से पहले 45 घंटे का उपवास रखा था। 

PM Modi podcast with Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने अपने इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर पीएम मोदी भी शॉक्ड रह गए। लेक्स ने पीएम मोदी से बताया कि उन्होंने उपवास पर सवाल पूछने के लिए खुद 45 घंटों का उपवास रखा है।

पॉडकास्ट से पहले 45 घंटे का रखा उपवास

उपवास की बात सुनकर पीएम मोदी ने बताया कि उपवास केवल भोजन छोड़ने का नाम नहीं है, बल्कि यह एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है जो हमारे शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को संतुलित और ऊंचा करने में मदद करती है। यह परंपरागत और आयुर्वेदिक प्रथाओं से जुड़ा हुआ है। हमारे धर्म शास्त्रों में यह बताया गया है कि शरीर, मन, बुद्धि, आत्मा और मानव तत्व को किस तरह से ऊंचाई तक पहुंचाया जा सकता है। इनमें से एक महत्वपूर्ण प्रथा उपवास भी है। हालांकि, अधिकतर लोग समझते हैं कि उपवास का मतलब सिर्फ खाना छोड़ देना है, लेकिन यह उससे कहीं अधिक है।

Latest Videos

पीएम मोदी ने कब रखा था पहला उपवास?

प्रधानमंत्री ने भी उपवास का अपना पहला अनुभव याद करते हुए कहा, "मेरे स्कूल के दिनों में, महात्मा गांधी से प्रेरित एक आंदोलन चल रहा था, जो गौ संरक्षण के उनके दृष्टिकोण पर आधारित था। उस समय सरकार ने कोई कानून नहीं बनाए थे। तब देशभर में लोग सार्वजनिक स्थानों पर एक दिन का उपवास रखते थे जो एक तरह से मौन विरोध था। उस वक्त हम बहुत छोटे थे। शायद प्राइमरी स्कूल ही खत्म किया था। उस वक्त मुझे अंदर से कुछ महसूस हुआ कि 'मुझे इसका हिस्सा बनना चाहिए'।"

यह भी पढ़ें: ट्रंप, पाकिस्तान से लेकर क्रिकेट और आध्यात्म तक की चर्चा, top quotes

उपवास के गिनवाए फायदे

आगे उन्होंने कहा, जब मैंने इतनी छोटी उम्र में, मुझे न तो भूख महसूस हुई और न ही भोजन की कोई इच्छा। इसके बजाय, मैंने एक नई जागरूकता और अपने अंदर ऊर्जा का संचार महसूस किया। तो, मैं इस बात पर पूरी तरह से विश्वास करने लगा कि उपवास एक विज्ञान है, जो सिर्फ भोजन छोड़ने से कहीं अधिक है। यह उससे कहीं बड़ा कुछ है।" पीएम मोदी ने बताया कि उपवास कभी भी उन्हें धीमा नहीं करता, बल्कि उन्हें और अधिक ऊर्जा प्रदान करता है। "मैं उतना ही काम करता हूं जितना हमेशा करता हूं, कभी-कभी तो और ज्यादा काम करता हूं।"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह
'अब जेल से ही देखेंगे चांद' Nagpur Violence पर T Raja Singh बोले- उखड़कर रहेगी औरंगजेब की कब्र