
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीर चिलारायी जयंती पर उन्हें किया और उनकी बहादुरी की मिशाल देते हुए कहा, 'आने वाली पीढ़ी का इनकी बहादुरी से उत्साह बढ़ेगा। महान बीर चिलारायी वीरता और देशभक्ति का पर्याय है। वो सभी शानदार योद्धा हैं, जिन्होंने लोगों और सिद्धांतों के लिए लड़ाई लड़ी। उनकी यही बहादुरी आने वाली पीढ़ी के लिए उत्साहवर्धक रहेगी।'
असम की मुख्यमंत्री ने भी किया याद
बीर चिलारायी की जयंती के मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी उन्हें याद किया और कहा, 'असमिया माता के शक्तिशाली पुत्र चिलाराई की शुभ जयंती पर, हम अमिंगन में बीर चिलरई गार्डन में पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। जनरल चिलाराय के अद्वितीय बलिदान और वीरता से प्रेरित होकर, हम नेतृत्व करने के लिए दृढ़ हैं।'
क्या बोलीं ममता बनर्जी?
इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'राजा नारा नारायण के छोटे भाई और कमांडर-इन-चीफ बीर चिलाराई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। इस अवसर पर मेरे राजबंशी भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं।'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.