PM Modi ने संत तिरुवल्लुवर को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- उनके आदर्श व्यावहारिक हैं

सार

तिरुवल्लुवर दक्षिण भारत के महान संत थे। लोग इन्हें दक्षिण भारत के कबीर के नाम से भी जानते हैं। उन्‍होंने तमिल भाषा में ग्रंथ तिरुक्कुरल की रचना की थी। इस ग्रंथ को वेदों के समान माना जाता है। 

नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को तमिल कवि और संत तिरुवल्लुवर (Thiruvalluvar) को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- तिरुवल्लुवर दिवस पर, मैं महान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके आदर्श व्यावहारिक हैं। वे अपनी विविध प्रकृति और बौद्धिक गहराई लिए कन्याकुमारी के समुद्र में खड़े हैं। तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास लगी तिरुवल्लुवर की मूर्ति दिखाई दे रही है।

 

Latest Videos

 

कौन हैं  संत तिरुवल्लुवर
तिरुवल्लुवर दक्षिण भारत के महान संत थे। लोग इन्हें दक्षिण भारत के कबीर के नाम से भी जानते हैं। उन्‍होंने तमिल भाषा में ग्रंथ तिरुक्कुरल की रचना की थी। इस ग्रंथ को वेदों के समान माना जाता है। तिरुवल्लुवर  एक जुलाहा परिवार में पैदा हुए थे। तिरुक्कुरल में कुल 1330 छोटी-छोटी कविताएं हैं। तमिल में “तिरु” शब्द का अर्थ संत होता है। जिस छंद में यह ग्रंथ लिखा गया उसे “कुरल” कहते हैं।

संत तिरुवल्लुवर का तमिलनाडु में काफी अधिक महत्व है। यही कारण है कि तमिलनाडु सरकार हर साल 15 जवनरी को तिरुवल्लुवर दिवस मनाती है। इस दिन यहां अलग-अलग तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर राज्यपाल आरएन रवि ने चेन्नई में प्रसिद्ध तमिल कवि तिरुवल्लुवर को पुष्पांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़ें-  Army Day: लोंगेवाला सीमा चौकी पर लहराएगा दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज, 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा

लंदन में भारतीय उच्चायोग को सौंपी गई 80 के दशक की बकरी के सिर वाली योगिनी की मूर्ति, यूपी से हुई थी चोरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न