PM Modi podcast interview: अमेरिकन पॉडकास्टर ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्यू, जानें प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

अमेरिकी पॉडकास्टर Lex Fridman ने पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है। अमेरिका से भारत वह इंटरव्यू करने आए थे। लेक्समैन एक इंटरनेशनल पॉडकास्टर और AI एक्सपर्ट हैं।

PM Modi podcast interview: पॉडकास्टर निखिल कामथ के बाद अब अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है। अमेरिका से भारत वह इंटरव्यू करने आए थे। लेक्समैन एक इंटरनेशनल पॉडकास्टर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक्सपर्ट हैं। होली के एक दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लेक्समैन को दिए गए अपने इंटरव्यू के बारे में जानकारी साझा की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि यह वास्तव में लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक आकर्षक बातचीत थी जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों को शामिल किया गया। पीएम मोदी ने अपील किया कि पॉडकास्ट को अवश्य सुनें और इस संवाद का हिस्सा बनें।

Latest Videos

 

 

पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन?

  • लेक्स फ्रिडमैन का जन्म ताजिक सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक (अब ताजिकिस्तान) के चकालोव्स्क में हुआ। वे मॉस्को में बड़े हुए। सोवियत संघ के विघटन के बाद उनका परिवार 11 वर्ष की उम्र में शिकागो (अमेरिका) आ गया।
  • फ्रिडमैन ने 2010 में ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीएस और एमएस डिग्री प्राप्त की। 2014 में उन्होंने इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी की।
  • लेक्स फ्रिडमैन ने 2014 में गूगल में पहचान प्रमाणीकरण (AI for identity authentication) पर काम किया लेकिन एक साल बाद छोड़ दिया।
  • 2015 में लेक्स फ्रिडमैन ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में काम शुरू किया, जहां वे आज भी कार्यरत हैं।
  • 2018 में फ्रिडमैन ने ‘द आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉडकास्ट’ नाम से शो शुरू किया, जिसे 2020 में ‘द लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट’ के रूप में रीब्रांड किया।
  • ‘द लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट’ शो में टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और इज़राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित कई हाई-प्रोफाइल मेहमान शामिल हुए हैं।
  • अक्टूबर 2022 में रैपर कान्ये वेस्ट ने शो में विवादित बयान दिए जिससे यह चर्चा में आया। लेक्स फ्रिडमैन के पास ब्राजीलियन जिउ-जित्सु में ब्लैक बेल्ट की फर्स्ट डिग्री है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे