German singer story पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' में नाम लिए जाने के बाद जर्मनी की कैस्मे की जिंदगी बदल गई। जानिए कैसे भारतीय संगीत के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें भारत में लोकप्रिय बना दिया।
German singer story in Man ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में जर्मन युवती कैस्मे का जिक्र किया तो सोशल मीडिया पर अचानक उसके बारे में सर्च बढ़ता गया। 12 भाषाओं की जानकार कैस्मे, जमांध होते हुए भी भारतीय संस्कृति में इस कदर लीन है कि हर कोई उनकी प्रतिभा को देखकर मुग्ध हुए बिना नहीं रह सकता। भारतीय आध्यात्म से विशेष तौर पर जुड़ी कैस्मे का पूरा नाम साइनर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन है। वह भारतीय भजनों और गीतों को जब गाती हैं तो लगता है साक्षात संगीत की देवी उनके गले में उतर आई हैं। पीएम मोदी कुछ साल पहले अपनी केरल यात्रा के दौरान भी जर्मन युवती और उनकी मां से मुलाकात की थी।
भारतीय संस्कृति और संगीत के प्रति अटूट प्रेम रखने वाली जर्मनी की कैस्मे (CassMae) का जीवन उस समय पूरी तरह बदल गया जब उन्होंने पहली बार भारतीय संस्कृति से रूबरू हुईं। इसके बाद से वह भारतीय संस्कृति और संगीत में पूरी तरह से रम गई। उनकी इस उपलब्धि से प्रभावित होकर पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल प्रवास के दौरान कैस्मे और उनकी मां से मुलाकात भी की थी। उन्होंने पीएम मोदी से बताया था कि वह बचपन से ही भारतीय संगीत की दीवानी रही हैं। उन्होंने भारतीय संगीत को आत्मसात किया और हिंदी, संस्कृत सहित कई भारतीय भाषाओं में गाने गाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में जब कैस्मे की कला और भारतीय संगीत के प्रति उनके प्रेम की सराहना की, तो यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। इस उल्लेख के बाद उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों ने उनकी प्रतिभा की जमकर सराहना की।
मन की बात में जिक्र होने के बाद कैस्मे बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इतने बड़े नेता होने के बाद भी जब मेरा नाम अपने कार्यक्रम में लिया यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धी थी। इसके बाद से मेरे पास हर रोज 10-12 इंटरव्यू के लिए कॉल आते थे। कैस्मे ने बताया एक दिन मेरे पास कॉल आया कि पीएम मोदी मुझसे मिलना चाहते हैं। मुलाकात का जिक्र करते हुए कैस्मे ने कहा कि पीएम काफी मजाकिया है और जोक्स भी सुनाते हैं। जर्मन सिंगर ने कहा कि वह पीएम मोदी को अपना रोल मॉडल मानती हैं।