प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भारतीय वैज्ञानिकों की प्रतिभा एवं दृढ़ निश्चय की शुक्रवार को सराहना की
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भारतीय वैज्ञानिकों की प्रतिभा एवं दृढ़ निश्चय की शुक्रवार को सराहना की। मोदी ने ट्विटर पर कहा, “कुछ नया करने के उनके उत्साह और नए किस्म के अनुसंधानों ने भारत और दुनिया की मदद की है।”
उन्होंने कहा, “कामना है कि भारत में विज्ञान उन्नति करता रहे और हमारे नौजवानों में विज्ञान के प्रति और अधिक उत्सुकता विकसित हो।” प्रधानमंत्री ने कहा, “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा एवं दृढ़ निश्चय को सलाम करने का मौका है।”
उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से सरकार भारत में अनुसंधान एवं नवप्रवर्तन के लिए और बेहतर वातावरण बनाने के लिए असंख्य प्रयास कर रही है। भारत में हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय भौतिकीविद् सर सी वी रमन द्वारा इसी दिन 1928 में रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)