
PM Modi-Putin Talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का टेलीफोन कॉल प्राप्त हुआ। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोलाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाईलेवल मीटिंग के बाद यह बातचीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अमेरिका ने हाल ही में भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ थोपा है। वह लगातार भारत को रूस से तेल खरीद पर धमकियां भी दे रहा।
राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से अलास्का (Alaska) में हुई मुलाकात का अपना आकलन साझा किया। यह बैठक पिछले सप्ताह हुई थी और इसे वैश्विक कूटनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का धन्यवाद करते हुए भारत की स्थायी नीति को दोहराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी संघर्ष (Conflict) का समाधान केवल शांति, संवाद और कूटनीति (Diplomacy and Dialogue) से ही संभव है। भारत इस दिशा में किए जा रहे हर प्रयास का समर्थन करता है।
दोनों नेताओं ने आपसी द्विपक्षीय सहयोग (Bilateral Cooperation) से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा की और विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी (Special and Privileged Strategic Partnership) को और मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने आगे भी निकट संपर्क (Close Touch) बनाए रखने पर सहमति जताई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.