अब पीएम उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को पहले से मिल रही सब्सिडी के अलावा 200 रुपये की छूट हर सिलेंडर पर मिलेगी।
नई दिल्ली। रक्षाबंधन के पहले मोदी कैबिनेट ने बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट मीटिंग में रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की अतिरिक्त छूट का ऐलान किया गया है। यह छूट केवल उज्जवला योजना के कंज्यूमर्स के लिए लागू किया गया है। अब पीएम उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को पहले से मिल रही सब्सिडी के अलावा 200 रुपये की छूट हर सिलेंडर पर मिलेगी।
अनुराग ठाकुर बोले-रक्षा बंधन का तोहफा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले को रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से महिलाओं के लिए तोहफा बताया। ठाकुर ने कहा कि जब मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता संभाली थी तब केवल 14.5 करोड़ घरेलू उपभोक्ता एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते थे और अब यह संख्या 33 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि इनमें से 9.6 करोड़ को पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में सिलेंडर मिला है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उन्हें अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
कितनी होगी सामान्य रसोई गैस सिलेंडर की कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत नई दिल्ली में ₹ 1,103 है जोकि अब 903 रुपये होगी। जबकि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए कीमत 703 रुपये होगी। केंद्र ने 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है, जिससे कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
भारत सरकार ने 75 लाख और कनेक्शन्स बांटेगा
केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के तहत और कनेक्शन देने का ऐलान किया है। देशभर में 75 लाख अतिरिक्त उज्जवला योजना कनेक्शन बांटने का ऐलान किया है। इसके बाद लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ पहुंच जाएगी। अभी देश में उज्जवला योजना के करीब साढ़े नौ करोड़ कनेक्शनधारी हैं जिनको लाभ मिल रहा है। दरअसल, कैबिनेट ने उज्जवला लाभार्थियों को राहत देते हुए दो सौ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: